बढ़नी- ढेबरूआ थाना क्षेत्र में बाइक चोरों का गिरोह एक बार फिर तेजी से सक्रिय हो रहा है , ग्राम पंचायत दुधवनिया बुजुर्ग के निवासी नफीस अहमद पुत्र रफीक अहमद ने ढेबरूआ थाने में शिकायती प्रार्थना पत्र दी है कि उनकी मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेंडर गाड़ी नंबर यू पी 55 डी 0104 बीते 20 नवंबर 2024 को उनके घर से रात करीब 8 : 30 बजे चोरी हो गई चोरी के बाद काफी खोजबीन की गई, लेकिन गाड़ी का कोई पता नहीं चला। ग्राम दुधवानियां निवासी नफीस अहमद ने बताया कि बीते 21 नवंबर को घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए ढेबरुआ थाने पर तहरीर दी है किन्तु अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है।बताया जाता है कि कुछ महीने पहले भी दुधवनिया बुजुर्ग गांव से एक पल्सर बाइक घर के बरामदे से चोरी हो गई थी किंतु अब तक बाइक का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। इस तरह की घटनाओं पर पुलिस की निष्क्रियता से चोरों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस प्रशासन को रिपोर्ट दर्ज कर प्रभावी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।