विश्व से वा संघ न्यूज टीम
बढ़नी- नेपाल के कपिलवस्तु जिले की पुलिस ने मायादेवी ग्रामीण नगर पालिका से एक युवक को तमंचे और गोली के साथ गिरफ्तार किया है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार कपिलवस्तु जिले के पुलिस उपाधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि आईएलए थाने की टीम ने मायादेवी ग्रामीण नगर पालिका वार्ड नं0- 6 डुमरा से उसी वार्ड के बदसुदवा निवासी 21 वर्षीय सद्दाम हुसैन फकीर को गिरफ्तार कर लिया। गुप्त सूचना के आधार पर बताया जाता है कि वह एक मोटरसाइकिल चोरी करने की फिराक में था। पुलिस ने तलाशी के दौरान उसके कमर में छिपा हुआ 4.5 मिमी कैलिबर का खतरनाक खिलौना एयर पिस्तौल, एक पिस्तौल, 43 छर्रे आदि बरामद किया है। एक मोबाइल फोन और एक सिम कार्ड भी मिला। जिला पुलिस कार्यालय के प्रवक्ता कपिलवस्तु पुलिस उपाधीक्षक मोहनमणि अधिकारी ने बताया कि हिरासत में लिए गए फकीर से हथियार और गोला-बारूद से सम्बन्धित अपराध के मामले में आगे की जांच की जा रही है।