चुनाव में जीत के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

विश्व सेवा संघ संवाददाता

बढ़नी- भारतीय जनता पार्टी की सरकार के जनकल्याणकारी नीतियों और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी तथा उत्तर प्रदेश सरकार का नेतृत्व कर रहे मुख्यमंत्री योगी पर प्रदेश की जनता को अटूट विश्वास हो चुका है इसलिए जनता ने फिर से अपना विश्वास जताते हुए विधान सभा के उप चुनाव में बीजेपी और बीजेपी गठबंधन के पक्ष में मतदान कर स्वयं को सुरक्षित महसूस कर रही है।नगर पंचायत बढ़नी चेयरमैन सुनील अग्रहरि ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महराज के कर्मठ नेतृत्व व मार्गदर्शन में बीजेपी ने 7 सीटे जीती है। कहा कि मीरापुर,गाजियाबाद,कुंदरकी,खैर,कटेहरी,मझवां,फूलपुर की जनता को बीजेपी पर अटूट विश्वास है।जनता ने बांटने वाली राजनीति को खारिज किया एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे पर , जनता ने जनादेश दिया है। सम्पूर्ण विजय के लिए चेयरमैन ने समस्त जनता और कार्यकर्ताओं को हृदय तल की गहराइयों से धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *