मीडिया समाज प्रशासन का एक आईना होता है- विधायक विनय वर्मा
पत्रकारों को मनरेगा मजदूरी के समान कोई मूल्य नहीं मिलता है – मणेन्द्र मिश्रा
चेयरमैन बढ़नी सुनील अग्रहरि व चेयरमैन प्रतिनिधि रवि अग्रवाल भी रहे उपस्थित
विश्व सेवा संघ संवाददाता
अर्जुन यादव
बढ़नी- युवा पत्रकार प्रेस क्लब की मासिक बैठक रविवार को दिन के 2 बजे सिनेमा रोड पर स्थित प्रेस कार्यालय में आयोजित की गयीं। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल रहे विधायक विनय वर्मा ने कहा कि मीडिया समाज प्रशासन का एक आईना होता है। मीडिया द्वारा दिखाये गये आईने से प्रशासन एवं सरकार समाज को विकास के पथ ले जाती है। इसीलिए मीडिया को लोकतन्त्र के चौथे स्तम्भ की संज्ञा दी गई है। सही मायनों में मीडिया की ताकत सबसे अधिक होती है, इसलिए मीडिया की जिम्मेदारियां भी समाज में काफी बढ़ जाती हैं। मीडिया के माध्यम से ही ना केवल समाज को दिनभर में होने वाली घटनाओं के अलावा सरकार प्रशासन की योजनाओं की जानकारी मिलती है। साथ ही कहा कि नकारात्मक रिपोर्टिंग जहां आवश्यक हो वहीं करनी चाहिए ताकि समाज में सकारात्मक सोच का विकास हो सकें। उन्होंने मीडिया से समाज हित में अच्छी भूमिका अदा करने की अपील की है। प्रेस क्लब की मासिक बैठक में उन्होंने घोषणा की कि आप लोग प्रेस क्लब के लिए जमीन चिन्हित कीजिए मै स्वयं आपके साथ प्रशासन से बात करके जमीन दिलवाऊंगा। अपने विधायक निधि से प्रस्तावित भवन के निर्माण कार्य के लिए धन भी दूंगा।इसके साथ ही यश भारती पुरस्कार से सम्मानित मणेन्द्र मिश्रा ‘मिशाल’ ने कहा कि मैं इस क्षेत्र में पिछले 20 वर्षों से जुड़ा हुआ हूं। शोहरतगढ़ का इतिहास काफी महत्वपूर्ण है। इसको जयपुर सिटी के तर्ज पर यहां के राजा ने बसाया था। यहां के शिवपति महाविद्यालय एवं इन्टर कालेज से तमाम प्रतिभाशाली लोग पढ़ लिखकर आज पूरे भारत एवं विश्व के अनेक देशों में अच्छे अच्छे पोस्टों पर विराजमान होकर इस विधानसभा का नाम रोशन कर रहे हैं। आगे उन्होंने कहा कि पत्रकारों को मनरेगा मजदूरी के समान कोई मूल्य नहीं मिलता है, बल्कि वह अपना अमूल्य समय देकर समाज में हो रहे अच्छाइयों और कुरीतियों को आईना की तरह दिखाते रहते है। इसी क्रम में शोहरतगढ़ चेयरमैन प्रतिनिधि एवं उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष रवि अग्रवाल ने कहा कि आप लोगों की एकजुटता देखकर मै हर्ष महसूस कर रहा हूं। समाज के आप लोग चौथे स्तंभ है जो पूरे विश्वास और निर्भीकता से खबरों का प्रकाशन करते हैं। आपकी छोटी से छोटी खबरें सोशल मीडिया पर हम लोग बड़े चाव से अपने सोशल अकाउन्ट पर शेयर करते हैं। प्रेस क्लब के लिए नगर पंचायत में जल्द से जल्द उपलब्ध कराने की कोशिश करता हूं। इसी क्रम में बढ़नी चेयरमैन सुनील अग्रहरि ने कहा कि पत्रकारों की एकजुटता में बड़ा बल होता है। आप लोगों के समस्याओं के निदान के मै सदैव तत्पर रहूंगा मेरे नगर पंचायत में भी आप लोगों के प्रेस क्लब के लिए मै जमीन चिन्हित करके दिलाऊंगा। शोहरतगढ़ इंस्पेक्टर बिन्देश्वरी मणि त्रिपाठी ने कहा कि समाज की व्यवस्था को सुचारू रूप से चलने का काम पत्रकार और पुलिस का होता है। अगर पुलिस कहीं पथ से विचलित हो जाए तो पत्रकार साथी हमें पथ पर लाने का कार्य करते हैं। पत्रकार का काम आईना दिखाने का होता है। मैं जनपद में 3 वर्षों से सेवा दे रहा हूं। वाकई यहां के लोग सिद्धार्थी हैं। सिद्धार्थ का आचरण, स्वभाव यहां के आबोहवा में है। साथ ही कहा कि मैं सदैव पत्रकारों का सम्मान करता हूं। आप लोग हम पुलिस कर्मियों और जनप्रतिनिधियों को सदैव सहयोग करते रहते हैं जिससे हम लोगों को अपने कर्तव्यों को निष्ठा के साथ पूरा करते हैं। इस दौरान कार्यक्रम का संचालन कर रहे प्रेस क्लब अध्यक्ष श्रवण पटवा ने कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम को वरिष्ठ पत्रकार असदुल्लाह, नूरुल खान, पूजा गुप्ता, चन्दालाल, अर्जुन यादव, ओजैर खान, कमलेश मिश्रा ने सम्बोधित किया। प्रेस क्लब की मासिक बैठक में आए सभी अतिथियों एवं पत्रकारों को अंग वस्त्र, डायरी, कलम, फूलमालाओं से सम्मानित किया गया। इस दौरान सरताज आलम, धर्मेन्द्र कुमार, अर्जुन यादव, उजैर खान, चंदालाल, अनिल कुमार,पीयूष सिंह, नंदलाल, वकील खान, सुनील गुप्ता, शिवरतन, नीलू सिंह, हरीश वर्मा, सर्वेश कुमार खेतान, राजकुमार, अनिल कुमार, दीपक कुमार, इसरार हुसैन, इन्द्रेश तिवारी, जय प्रताप सिंह, अभिषेक शुक्ला, राकेश बाबा, चंदन वर्मा, विजय कुमार यादव रत्नेश सोनी आदि मौजूद रहे।