विश्व सेवा संघ न्यूज टीम
शोहरतगढ़़ तहसील अन्तर्गत बानगंगा नदी की मुख्य नहर पानी विहीन (सूखा) हो गया है। आपको बता दें कि जिस बानगंगा नदी के नहर से जिले के 50 प्रतिशत किसान अपने खेती के लिए निर्भर हैं। वह नहर वर्तमान में सूखी हुई हैं। जबकि बानगंगा नदी में अनावश्यक रूप से पानी छोड़ते हुए दिखाई देता रहता हैं। वहीं बानगंगा नदी के मुख्य नहर से मड़वा, कोइरीडीहा, नक्थर, खरगवार, संतोरी, संतोरा, जमुनी, बेलवा, धेन्सा व सनई होते हुए उसका क्षेत्र तक जाती हैं। जिसमे से भी निम्न शाखायें छोटी नहर के रुप में क्षेत्र में फैलकर किसानों के फसल को सिचाई हेतु पानी मिलता हैं। परन्तु जब मुख्य नहर सूखी हुई हैं तो निम्न छोटी नहरों में पानी कब और कैसे जायेगी, यह किसानों के लिए चिन्ता का विषय हैं। जबकि इस नहर पर निर्भर बहुत किसान पानी के प्रतीक्षा (बेचैन) में भी हैं। अब देखना है कि मुख्य नहर में पानी कब मिलता है और कब छोटी शाखाओं में पानी आ रहा है बड़ा सवाल है। जबकि नदी से हल्का फुल्का पानी छोड़ने के कारण नहरों में पानी देने का नदी में पर्याप्त पानी भी नहीं हैं।