अपनी दक्षता से स्कूल के सभी बच्चों को शिक्षित करें – विधायक विनय वर्म
विश्व सेवा संघ न्यूज टीम
बढ़नी- ब्लाक संसाधन केन्द्र बढ़नी (परसा स्टेशन) के परिसर में शनिवार को एक दिवसीय (ग्राम प्रधान गण एवं प्रधानाध्यापक गण) उन्मुखीकरण कार्यक्रम में आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में विधायक विनय वर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान को विधायक विनय वर्मा ने शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप लोग शिक्षा स्तर में बेहतर प्रदर्शन करें और अपनी दक्षता से स्कूल के सभी बच्चों को शिक्षित करने का अनुरोध भी किया। उन्होंने कहा कि प्रधानाध्यापकों और प्रधानगणों आपसी तालमेल बैठाकर बच्चों की अनुपस्थिति हेतु अभिभावकों से सम्पर्क करने को कहा।
उन्होंने कहा कि जिस प्रदेश से बड़े-बड़े महानुभाव का उद्भव हुआ, उस प्रदेश के बच्चों को यह मौका दिलाने तथा प्रधानाध्यापकों से सभी बच्चों को अपना बच्चा समझकर शिक्षित करने का भी आग्रह किया। इस दौरान बीइओ रामू प्रसाद के साथ समस्त प्रधानगण, शिक्षकगण के साथ कई अन्य लोग मौजूद रहें।