विधायक विनय वर्मा ने पत्रकारों, स्वास्थ्य कर्मियों और नगर पंचायत कर्मियों को दिपावली उपहार वितरण कर किया सम्मानित

विश्व सेवा संघ न्यूज टीम

बढ़नी- शोहरतगढ़ के क्षेत्रीय विधायक विनय वर्मा ने दीपावली के अवसर पर अपने विधानसभा क्षेत्र के पत्रकारों, सफाई कर्मियों और स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित किया और दिवाली के उपहार भी वितरित किए। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी उन्होंने बढ़नी और तुलसियापुर के पत्रकारों को पीडब्ल्यूडी डाक बंगले पर सम्मानित किया। विधायक ने दीपावली के खास मौके पर क्षेत्र के पत्रकारों को अंगवस्त्र,व मिष्ठान वितरण कर उनका मनोबल बढ़ाया।विधायक विनय वर्मा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकार समाज का आईना होते हैं और सफाई कर्मी हमारे समाज की रीढ़ हैं। इनका सम्मान करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। तबीयत खराब होने के कारण इस बार दीपावली पर कार्यक्रम आयोजित नहीं हो सका था, लेकिन स्वास्थ्य लाभ के बाद विधायक ने क्षेत्र लौटने के तुरंत बाद इस कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे, जिन्होंने विधायक के इस प्रयास की सराहना की और उनके योगदान को महत्व दिया।विधायक ने इस अवसर पर अपने क्षेत्र के विकास और नई योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा, “मैं बढ़नी और शोहरतगढ़ में प्रेस क्लब बनाने के लिए 50-50 लाख रुपए दिलाने का प्रयास करूंगा। जैसे ही जमीन चिन्हित होगी, मैं शासन से पहले दिन ही पैसा स्वीकृत करवा दूंगा।” इसके अतिरिक्त, बढ़नी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बदलने के लिए मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्ताव रखा गया है।विधायक ने बढ़नी नगर में बस अड्डा और फ्लाइओवर निर्माण की घोषणाएं भी कीं। उन्होंने कहा, “फ्लाइओवर का प्रस्ताव मैंने ही पास कराया है। इससे नगर को जाम से मुक्ति मिलेगी और विकास को गति मिलेगी।” साथ ही, उन्होंने यह भी कहा, “मैं हमेशा अपने क्षेत्र के चौमुखी विकास के लिए प्रयासरत हूं। मुझे पद या टिकट की कोई लालसा नहीं है। अगर आप सभी का आशीर्वाद मिला और किस्मत ने चाहा, तो भविष्य में जो भी होगा, वह ईश्वर के हाथ में है।”दिवाली के उपहार वितरण के दौरान विधायक विनय वर्मा और उनकी पत्नी ने बढ़नी स्थित डाक बंगले में नगर पंचायत के सफाई कर्मियों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को कपड़े और मिठाइयां भेंट की। विधायक की तबीयत खराब हो जाने के कारण वे दिवाली के समय क्षेत्र में नहीं उपस्थित हो सके थे, लेकिन बाद में उन्होंने उपहार वितरण किया और सभी को शुभकामनाएं दीं।इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील अग्रहरि ने प्रेस क्लब भवन निर्माण हेतु जल्द ही जमीन उपलब्ध कराये जाने का आश्वासन दिया है।उक्त अवसर पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. अविनाश चौधरी, चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के नेता प्रदीप कमलापुरी, और क्षेत्र के कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। विधायक के इस सामाजिक प्रयास को क्षेत्रीय जनता ने सराहा और उनका धन्यवाद व्यक्त किया।कार्यक्रम में विधायक विनय वर्मा और उनकी धर्मपत्नी ने उपस्थित लोगों को संबोधित किया। बढ़नी और तुलसियापुर के कई पत्रकार साथी भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे, जिनमें रवि शुक्ला, अजय गुप्ता, विकास सिंह हाड़ा, शम्भु त्रिपाठी, सलमान हिंदी, दिनेश पांडेय, रमेश शुक्ल, पवन यादव, उदय श्रीवास्तव, राजन, विंध्याचल शुक्ल, ओजैर खान, शैलेन्द्र पांडेय, अर्जुन यादव, मनोहर प्रसाद, चंदालाल, पीपी उपाध्याय, अब्दुल कुद्दूश आदि प्रमुख उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *