विधायक विनय वर्मा ने पत्नी बबिता वर्मा संग बढ़नी नगर पंचायत कर्मियों व स्वास्थ्य कर्मियों को उपहार स्वरूप अंग वस्त्र व मिष्ठान वितरण कर किया सम्मानित
विश्व सेवा संघ संवाददाता
अर्जुन यादव
बढ़नी- विधानसभा शोहरतगढ़ के क्षेत्रीय विधायक विनय वर्मा ने अपनी धर्म पत्नी बबिता वर्मा के साथ शुक्रवार को नगर पंचायत बढ़नी में स्थित रेस्ट हाउस एवं पीएचसी बढ़नी के स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर नगर पंचायत कर्मियों व पीएचसी स्वास्थ्य कर्मियों को अंग वस्त्र व मिठाई उपहार स्वरूप प्रदान किये। उपहार वितरण कार्यक्रम में पहुंचे विधायक विनय वर्मा व उनके धर्म पत्नी बबिता वर्मा को बढ़नी नगर पंचायत के अध्यक्ष सुनील अग्रहरी ने भगवान श्रीकृष्ण के चित्र स्मृति चिन्ह के रूप में देकर फूल माला से स्वागत किये।विधायक विनय वर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य खराब होने के कारण दीपावली पर्व पर हम आप लोगों के बीच उपस्थित नही हो पाये ।जिसका मुझे खेद है।अब सेहत सही होंने पर अपनें धर्म पत्नी बबिता वर्मा के साथ आप लोगों के बीच आया हूं। विधायक विनय वर्मा व उनकी पत्नी नगर पंचायत बढ़नी के कर्मचारियों को अंगवस्त्र व मिठाई उपहार स्वरूप देकर दीपावली पर्व की याद दिलाई जिस पर सभी कर्मचारियों ने खुशी जताते हुए विधायक व उनके पत्नी का अभिनंदन करते हुए आभार व्यक्त किये। इस दौरान विधायक विनय वर्मा के साथ उनकी धर्म पत्नी बबिता वर्मा, हरीश वर्मा,नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील अग्रहरी, भाजपा नेता प्रदीप कमलापुरी, ईओ अजय कुमार, लिपिक ऋषभ मोदनवाल, बृजेश अग्रहरी, रामदास मौर्य, विशाल, विपिन सोनी के साथ नगर पंचायत बढ़नी के कर्मचारी व पीएचसी बढ़नी के तमाम स्वास्थ्य कर्मी के साथ भारी संख्या में लोग मौजूद रहें।
