विकास खंड बढ़नी के बगल आवासीय मकान में रहने वाले दर्जनों उपभोक्ता हो रहे परेशान
विश्व सेवा संघ संवाददाता
अर्जुन यादव
बढ़नी -प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बढ़नी को जाने वाली मार्ग पर लगभग तीन दर्जन से अधिक विद्युत उपभोक्ताओं को विभाग की उदासीनता के चलते आवासीय मकानों को विद्युत सप्लाई सुचारू रूप से नहीं मिल पा रही है जबकि विभाग द्वारा करीब 6 वर्ष पूर्व ही पोल लगा के केबल दौड़ाकर उसे यूं ही छोड़ दिया गया है ।जिसका खामियाजा वहां के स्थानीय उपभोक्ता भुगत रहें है। बढ़नी ब्लॉक मार्ग के निकट स्थाई रूप से निवास कर रहे कृष्ण मोहन त्रिपाठी,राम लखन , मो सलीम , रिजवान अली , अमरूल्लाह , पिंटू आदि लगभग तीन दर्जन से अधिक विद्युत उपभोक्ताओं ने बताया कि हमारे घरों में पीएचसी के निजी ट्रांसफार्मर से विद्युत सप्लाई की जा रही है जिसे लेकर आए दिन स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों द्वारा तरह तरह के आरोप लगाकर आवासीय मकानों की सप्लाई कटवा दी जाती है जिससे हम सभी आहत और त्रसित हैं। लोगों का कहना है कि विद्युत विभाग द्वारा विगत 6 वर्षों से पोल लगाकर केबल दौड़ाकर छोड़ दिया गया है किंतु आज तक उक्त आवासीय घरों को विद्युत सप्लाई किसी निश्चित ट्रांसफार्मर से नहीं की जा रही है जिससे सुचारू रूप से विद्युत सप्लाई मिल सके।
लोगों का आरोप है कि महीने में तीन से चार बार विद्युत सप्लाई बाधित होती है हम सभी मिलकर निजी जेब खर्च से तारों को जुड़वाते है लेकिन विभाग के जिम्मेदार तनिक भी सुधि नहीं लेते है.. लोगों ने जिलाधिकारी का इस ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए समस्या से निजात दिलाए जाने की मांग की है।
