विश्व सेवा संघ, संवाददाता
डुमरियागंज। डुमरियागंज तहसील अंतर्गत हसुडी औसानपुर से सुहेलवा मिसिंग लिंक संपर्क मार्ग का जिसका निर्माण कार्य अवैध रूप से हसुडी औसानपुर के संरक्षित पशुचर भूमि गाटा सं. 8 व 20 पर लगभग 2 वर्ष पूर्व ग्राम प्रधान दिलीप व ठेकेदार के मिलीभगत से शुरू हुआ तबसे ग्रामवासियों द्वारा कई बार प्रशासन को शिकायत के माध्यम से अवगत कराया गया परंतु प्रशासन ने कोई कार्यवाही नहीं की वहीं ग्रामवासी जय प्रकाश, अशोक,लालमती आदि का कहना है की प्रधान के माँग पर गाँव में एक ही जमीन का हर साल पैमाइश कर कई ग्रामवासियों को परेसान किया जाता है और प्रधान के पक्ष में न रहने वालों के जमीन में ही सड़क आदि का कब्जा दिखाया जाता है, जबकि इतने बड़े मामले में प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है।