मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील अग्रहरि ने उदघाटन कर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया
विश्व सेवा संघ, संवाददाता
बढ़नी। युवा शक्ति आर्मी के नेतृत्व में धनौरा बुजुर्ग में ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील अग्रहरि ने उदघाटन कर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। दर्जनों ग्राम पंचायत सहित स्कूली बच्चों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान दौड़, कूद, कबड्डी, क्रिकेट, सुलेख और कला प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें बच्चों ने अपनी अपनी प्रतिभा दिखाई। वहीं मौजूद दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। सुलेख प्रतियोगिता में अंशिका गौतम प्रथम, मीनाक्षी गौतम द्वितीय और रवि यादव तृतीय स्थान प्राप्त किया। कला प्रतियोगिता में गुडिया प्रथम, श्रृष्टि पांडेय द्वितीय और रवि यादव तृतीय स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद बालक प्रतियोगिता में अजय प्रथम, बलराम द्वितीय और इबरार तृतीय स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद बालिका प्रतियोगिता में शालू प्रथम, माही द्वितीय ने प्राप्त किया। दौड़ प्रतियोगिता में अजय शर्मा प्रथम, अरमान द्वितीय और नीतीश यादव तृतीय स्थान प्राप्त किया।
दौड़ 200 मीटर प्रतियोगिता में जैसराम प्रथम, मुकेश द्वितीय और श्यामसुंदर तृतीय स्थान प्राप्त किया। दौड़ प्रतियोगिता में रचित प्रथम, इमरान द्वितीय और राहुल गौतम तृतीय स्थान प्राप्त किया। दौड़ बालिका प्रतियोगिता में शालू प्रथम, माही द्वितीय और नंदनी विश्वकर्मा तृतीय स्थान प्राप्त किया। दौड़ बालिका प्रतियोगिता में रागनी प्रथम, करिश्मा चौधरी द्वितीय और संध्या तृतीय स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील अग्रहरि ने कहा कि इस तरह के खेल से गांव के खिलाड़ियों की प्रतिभा सामने आती है। यहीं खिलाड़ी जनपद स्तरीय सहित राष्ट्रीय स्तर तक खेल प्रतियोगिता में भाग लेते हैं और अपने प्रतिभा को समाज के सामने दिखाते हैं। खेल से शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक विकास होता है। मैं युवा शक्ति आर्मी के सभी साथियों को बधाई देता हूं। संस्थापक राधेश्याम पाल ने बताया कि हम लोग अपनी संस्था के माध्यम से विभिन्न प्रकार के सामाजिक कार्यक्रम करते रहते हैं। उसी कड़ी में आज ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। यह निरंतर आने वाले दिनों में प्रत्येक वर्ष आयोजित किया जाएगा। जिससे गांव में छिपे खिलाड़ियों के प्रतिभा को सामने लाया जा सके। किशन कनौजिया ने बताया कि हमारी संस्था सामाजिक कार्यों के लिए संकल्पित है। हम सभी अपने टीम के साथ मिलकर भविष्य में इस तरह का कार्यक्रम करते रहेंगे। इस दौरान संस्था के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।