मूर्ति संचालकों ने चुनरी व शाल ओढ़ाकर किया सम्मानित

विश्व सेवा संघ, संवाददाता

बढ़नी- नवरात्रि नवमी के शुभ अवसर पर शोहरत गढ़ के क्षेत्रीय विधायक विनय कुमार वर्मा ने नगर पंचायत बढ़नी कस्बे में स्थापित दुर्गा मूर्ति पंडालों में घूम घूमकर दर्शन पूजन करते हुए लोगों का हाल चाल जाना। इसी क्रम में बढ़नी के वार्ड no एक में काली मंदिर पर स्थापित दुर्गा पंडाल वार्ड न दो में विकास सिंह के दुर्गा पंडाल पर समिती के सचिव शंभु त्रिपाठी व कमेटी के लोग संजय पांडे , ज्ञान सिंह के साथ गमछा पहना कर स्वागत किया गया । सावन पांडे के दुर्गा पंडाल एवं मंगरे होटल के पास दुर्गा पंडाल पर दीपक मौर्य ने धन्यवाद व्यक्त किया। शक्ति व उपासना के पर्व शारदीय नवरात्रि के अवसर पर शोहरतगढ़ विधानसभा के अंतर्गत बढ़नी नगर पंचायत के गोला बाजार में छट्ठू मद्धेशिया,अंचल मद्धेशिया, राजकुमार अग्रहरि व मुन्नू कमलापुरी और चट्टी बाजार में विनय अग्रहरि व गणेश अग्रहरि के द्वारापंचायत में वार्ड नं 10 में विष्णु अग्रहरि, मिथुन अग्रहरि ,सूरज वर्मा के द्वारा स्थापित मातारानी के पंडाल में सम्मिलित होकर माँ स्वरूप दुर्गा के दर्शन पूजन किया । साथ ही मूर्ति संचालकों ने चुनरी व शाल ओढ़ाकर विधायक विनय कुमार वर्मा को सम्मानित भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *