विधायक विनय वर्मा ने किया खैरी शीतल प्रसाद और टीकर-करौता पुल के कटाव स्थलों का निरीक्षण, अधिकारियों पर लगाए लापरवाही के आरोप
विश्व सेवा संघ, संवाददाता । शोहरतगढ़। विधानसभा क्षेत्र के खैरी शीतल प्रसाद के टीकर-करौता पुल के पूर्वी छोर पर स्थित घोरही नदी द्वारा सड़क कटाव की गंभीर समस्या सामने आई है। आज क्षेत्रीय विधायक विनय वर्मा ने स्थल का निरीक्षण किया और देवतुल्य ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी पीड़ा को समझा।
निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्रशासन और सिंचाई विभाग के ड्रेनेज खंड द्वारा बाढ़ से सुरक्षा हेतु कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। ग्रामीणों की चिंता बेहद गहरी है — उनका कहना है कि यदि यही स्थिति बनी रही, तो बाढ़ के समय सैकड़ों-हजारों लोगों को एयरलिफ्ट करना पड़ेगा।
विधायक की सीधी चेतावनी
विधायक विनय वर्मा ने फेसबुक लाइव के माध्यम से प्रशासन और विभागों को आड़े हाथों लेते हुए कहा –
“माननीय मुख्यमंत्री और जलशक्ति मंत्री को वास्तविक हालात नहीं दिखाए जा रहे। अधिकारियों द्वारा उन्हें केवल सामान्य क्षेत्रों का भ्रमण कराया जा रहा है, जबकि खैरी शीतल प्रसाद, तौलिहवा, बसहिया जैसे गंभीर बाढ़ प्रभावित गांव जानबूझकर छिपाए जा रहे हैं।”
उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि अगर आने वाले समय में जन-धन की हानि होती है, तो इसकी पूरी ज़िम्मेदारी प्रशासन और सिंचाई विभाग की होगी।
बूढ़ी राप्ती का कहर – टोला खैरी पर खतरा मंडराया
इसी क्रम में विधायक विनय वर्मा ने मुख्य टोला खैरी पहुंचकर बूढ़ी राप्ती नदी द्वारा हो रहे कटान का भी स्थलीय निरीक्षण किया।
ग्रामीणों ने बताया कि नदी का प्रवाह अब टोले से मात्र 50 मीटर की दूरी पर आ चुका है, जिससे जान-माल का संकट मंडराने लगा है।
ग्राम प्रधान शिवकुमार साहनी ने जानकारी दी कि सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता दो बार निरीक्षण कर चुके हैं और करीब पौने तीन करोड़ रुपये की कटान-रोधी योजना प्रस्तावित है, लेकिन अब तक कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया है।
2017 की यादें ताज़ा
ग्रामीणों ने यह भी बताया कि वर्ष 2017 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वयं मोटरबोट द्वारा इसी क्षेत्र का दौरा किया था और तत्काल बचाव कार्य के आदेश दिए थे। मगर इस बार कोई सुनवाई नहीं हो रही।
“जनता की सेवा ही हमारा धर्म है” – विनय वर्मा
विधायक ने दोहराया कि
“डबल इंजन की सरकार में हर व्यक्ति की समस्या का समाधान होना चाहिए। अगर अधिकारी ज़मीनी सच्चाई नहीं दिखा रहे हैं, तो मैं स्वयं गांव-गांव जाकर स्थिति का जायज़ा लूंगा। जनता का विश्वास और समर्थन ही मेरी ताक़त है, और मैं हर संकट में उनके साथ खड़ा हूँ।”