हर शुक्रवार को कांति देवी मेमोरियल हॉस्पिटल बढ़नी द्वारा लगेगा फ्री मेडिकल कैंप,व प्रत्येक सोमवार को पहला मरीज़ का होगा फ्री आपरेशन
बढ़नी क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक डाक्टरों द्वारा नि: शुल्क चेकअप व दवा का किया जायेगा वितरण
29 अगस्त को बढ़नी अस्पताल, 5 सितंबर को ढेबरुआ चौराहा, 12 सितंबर को नजरगढ़वा, 19 सितंबर को झकहिया, 26 सितंबर को मजगवा चौराहा
विश्व सेवा संघ संवाददाता अर्जुन यादव
बढ़नी- सिद्धार्थ नगर जनपद के नगर पंचायत बढ़नी पचपेड़वा मार्ग एन एच 730 ब्लाक मोड़ पर स्थित कांति देवी मेमोरियल हॉस्पिटल एंड फ्रैक्चर क्लीनिक बढ़नी परिवार द्वारा माह के हर शुक्रवार को क्षेत्रीय जनों को सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर कैंप आयोजित कर फ्री मेडिकल चेकअप एवं दवा वितरण किया जायेगा।

उक्त बातें बढ़नी निवासी अस्पताल प्रबंधक गुरु प्रसाद अग्रहरि ने मीडिया जनों से चर्चा के दौरान कहा कि हर शुक्रवार को फ्री मेडिकल चेकअप एवं दवा वितरण करने के साथ ही प्रत्येक सोमवार को पहला मरीज़ जो आपरेशन के लिए आयेगा उसका निशुल्क आपरेशन किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि हमारा दस बेड का अस्पताल है ,जहां पर मरीजों के लिए कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध हैं, और स्वास्थ्य जगत के कई स्पेशलिस्ट चर्चित एमबी बीएस डाक्टर आकर मरीजों का इलाज करते हैं। जिसमें डाक्टर मुकेश कुमार अग्रहरि, डाक्टर प्रवीन कुमार, डाक्टर मारिया फातिमा , व डॉ तनवीर खान आदि शामिल हैं।
वहीं अस्पताल के डाक्टर मुकेश कुमार अग्रहरि ने बताया कि सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक फ्री कैंप के दौरान बीपी, सुगर, खून जांच सीबीसी, आदि के अलावा सर्दी,जुकाम, बुखार, वायरल फीवर, जोड़ों घुटनों में दर्द आदि की दवा भी वितरण किया जायेगा।
जिसमें 29 अगस्त को बढ़नी अस्पताल, 5 सितंबर को ढेबरुआ चौराहा, 12 सितंबर को नजरगढ़वा, 19 सितंबर को झकहिया, 26 सितंबर को मजगवा चौराहे पर कैंप आयोजित किया जायेगा,जिसका प्रचार प्रसार किया जा रहा है।