एसएसबी ने 5 किलो 750 ग्राम चांदी के साथ दो अभियुक्त को किया गिरफ्तार
विश्व सेवा संघ न्यूज टीम
बढ़नी – एसएसबी 50वीं वाहिनी की एक और बड़ी सफलता सामने आई है। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एसएसबी ने 5 किलो 750 ग्राम चांदी के साथ दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।मिली जानकारी अनुसार एसएसबी 50वीं सशस्त्र सीमा बल डी कंपनी बढ़नी के प्रभारी उमेश जाधव ने बताया की गुप्त सूचना मिली थी कि नेपाल बॉर्डर बढ़नी सीमा से भारत में चांदी की तस्करी की जा रही है। इस सूचना के आधार पर उन्होंने एसएसबी ई कंपनी त्रिलोकपुर, कस्टम बढ़नी के साथ मिलकर संयुक्त टीम द्वारा तुलसीपुर रोड पर एक महिंद्रा एसयूवी गाड़ी up 32 PB 5607 को रोका गया । गाड़ी की तलाशी लेने पर 5 किलो 750 ग्राम चांदी बरामद हुई। चांदी एक बैग में रखी हुई थी । गाड़ी में दो लोग सवार थे। पूछताक्ष मे एक व्यक्ति की पहचान प्रदीप कुमार वर्मा पुत्र स्वर्गीय मुन्नालाल वर्मा उम्र 40 वर्ष निवासी वार्ड नगर पंचायत बढ़नी वार्ड नंबर 7 बढ़नी डिहवा के रूप में हुई। दूसरे व्यक्ति की पहचान चालक हसीबुल्लाह पुत्र अब्दुल्लाह 42 वर्ष निवासी नगर पंचायत बढ़नी वार्ड नंबर 8 डिहवा जनपद सिद्धार्थनगर के रूप में हुई।एसएसबी ने पूछताक्ष मे चांदी से समन्धित कागजात मांगा गया लेकिन प्रदीप कुमार वर्मा ने बताया की उसके पास चांदी के जरूरी कागजात नहीं हैं। एसएसबी और कस्टम टीम ने चांदी व दोनों अभियुक्त समेत चार पहिया वाहन को अग्रिम कार्य वाही हेतु कस्टम बढ़नी को सुपुर्द कर दिया गया। उक्त बरामदगी मे एसएसबी 50 वाहिनी के सब इंस्पेक्टर अंकित सिंह, सहायक उप निरीक्षक शंभू राम , मुख्य आरक्षी पंकज कुमार, आरक्षी गिरधारी, समशेर सिंह, अविनाश, हरि राम गुज्जर, बढ़नी कस्टम इंस्पेक्टर जितेंदर् पांडे, संतोष कुमार रहे।