विश्व सेवा संघ, संवाददाता
अशोक कुमार दूबे
बानगंगा। शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के बानगंगा चौराहा पर बिती रात अमजद आटो रिपेयर सेंटर की दुकान में चोरो ने पीछे दीवाल में सेंघ काटकर लाखो रुपये का सामान उठा ले गये बताते चले कि शोहरतगढ़ कस्बा निवासी अमजद पुत्र मो० नईम बानगंगा चौराहा पर किराये की मकान में आटो रिपेयर की दुकान चलाता हैं जो नित्य दिन के तरह कल सायकाल भी दुकान बंद घर चला गया आज दोपहर जब अपने दुकान खोले तो पीछे दीवाल में सेंघ कटा देखकर हैरान हो गये और अपने दुकान में सामान देखने लगे तो तीन पेटी मोबील, पाँच मोटरसाइकिल का खुला इंजन, स्पेयर पार्ट्स सामन नहीं था पीड़ित अमजद ने बताया हैं कि पहले भी मेरे दुकान में दो बार चोरी हो चुका हैं परन्तु यह चोरी मेरे लिए बड़ा हैं और चोर भी आसपास के लोकल ही हैं जिसका सूचना हम स्थानीय SHO साहब के सरकारी मो० 9454404241 पर व डायल 112 पर दिये हैं पुलिस आई थी जाँच पड़ताल कर रही हैं पुलिस यदि गहनता से जाँच करे तो चोर पकड़े जायेंगे इस संदर्भ में प्रभारी निरीक्षक शोहरतगढ़ से सम्पर्क करने की कोशिश किया परन्तु सम्पर्क नहीं हो पाया।