बंद दुकानों को प्रशासन द्वारा खुलवाने का प्रयास जारी, कुछ खुली तो कुछ रही बंद, हालात हो रहा सामान्य
विश्व सेवा संघ संवाददाता
बढ़नी – नगर पंचायत बढ़नी बाजार में रविवार को हुए दुराचारी के फांसी के मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई छिटपुट हिंसा को देखते हुए डीएम राजा गणपति आर व पुलिस अधीक्षक सुश्री प्राची सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ, शोहरतगढ़ उप जिलाधिकारी चंद्रभानु सिंह , क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ अरुण कान्त सिंह थानाध्यक्ष ढेबरुआ संतोष कुमार सिंह चौकी प्रभारी बढ़नी सभाशंकर यादव द्वारा देर शाम नगर में फ्लैग मार्च किया गया और उन्होंने लोगों से शांतिपूर्ण माहौल में त्यौहार मनाने की अपील की । उन्होंने नगर के व्यापारियों से दुकान खोलने को कहते हुए बताया कि किसी को भी सौहार्द को बिगाड़ने नहीं दिया जाएगा ,अगर कोई भी ऐसा करने की कोशिश किया तो प्रशासन उससे सख्ती से कारवाई करेगा । उनके इस आश्वासन के बाद दोपहर बाद धीरे-धीरे कुछ दुकानें खुलने लगी है सुरक्षा व्यव्स्था मद्देनजर कस्बे के माल गोदाम,गोला बाजार,पोस्ट आफिस रोड रामलीला मैदान भट्टा मुहल्ला स्टेशन रोड बैंक रोड ,बस स्टैंड आदि जगहों पर पुलिस प्रशासन मुस्तैद है । फिर भी अभी लोगों मे भय व्याप्त है। और समाचार लिखे जाने तक नगर में काफी सन्नाटा पसरा हुआ है। अधिकाशं दुकानें अभी भी बंद है ।केवल चिट पुट दुकाने ही खुली है ।कल हुए हिंसक आंदोलन की वजह से बाहरी ग्राहक नहीं आ रहे हैं । स्थानीय लोगों को ज़रूरत की सामाग्री मिलने में कठिनाई हो रही है । नगर के कुछ जिम्मेदार लोगों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से सभी लोगों से अपने अपने दुकान खोलने की बात लिख कर अपील कर रहे हैं। फ़िलहाल नगर में शांति व्यव्स्था पूरी तरह से कायम है ।और प्रशासन के उच्चाधिकारी लगातार नगर पंचायत बढ़नी बाजार पर निगाह बनाये हुए हैं।