जनपद लखीमपुर खीरी में मझगई थाना क्षेत्र के अंतर्गत बौधिया कलां के मजरा रमुआपुर गांव में बुधवार की दोपहर में एक भयानक अग्निकांड ने सात परिवारों को बेघर कर दिया। चूल्हे से निकली चिंगारी ने हवा के सहारे विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते सात घरों को अपनी चपेट में ले लिया।
आग की लपटें इतनी तेज थीं कि दमकल विभाग और ग्रामीणों को आग पर काबू पाने में भारी मशक्कत करनी पड़ी। सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से काफी प्रयासों के बाद आग पर नियंत्रण पाया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही मझगई थाना प्रभारी, ग्राम प्रधान मकसूद अली और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण कर नुकसान का आकलन किया और रिपोर्ट तैयार कर तहसील प्रशासन को सौंप दी है। प्रशासन की ओर से कहा गया है कि पीड़ित परिवारों को दैवीय आपदा राहत कोष के अंतर्गत शीघ्र सहायता प्रदान की जाएगी