विश्व सेवा संघ संवाद सूत्र
शोहरतगढ/बढ़नी शोहरतगढ़ विवेकानन्द मिश्रा की अगुवाई में मण्डी समिति कर्मचारियों की टीम ने शुक्रवार देर सायं एक ट्रक संख्या-UP27 AT 5363 को अवैध रूप से करीब 400 बोरा , में लगभग 240 कुन्तल गेहूं ले जाते हुए पकड़ा, क्योंकि चालक के पास गेहूं से सम्बन्धित कोई वैध कागजात नहीं थे। यह कार्रवाई गेहूं की कालाबाजारी रोकने के लिए की गई है, और ट्रक को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। आप फोटो में देख सकते हैं जो मण्डी समिति द्वारा अवैध परिवहन करते हुए ट्रक को पकड़ने की घटना को दिखाता है। आपको बता दें कि एसडीएम के साथ मण्डी समिति कर्मचारियों की टीम ने एनएच-730 के महथा बाजार मोड़ के समीप एक ट्रक को रोका, जिसके बाद जांच में पता चला कि उसमें गेहूं लदा हुआ था। वहीं पूछ-ताछ में चालक के पास गेहूं के परिवहन से सम्बन्धित कोई वैध कागजात नहीं थे और यह कालाबाजारी का मामला माना जा रहा है। जिसको लेकर ट्रक को जब्त कर तहसील शोहरतगढ़़ प्रांगण में खड़ा कर दिया गया है और चालक के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जायेगी। वहीं गेहूं लदे ट्रक पर 90 हजार रुपये जुर्माना लगाया है। इस सम्बन्ध में एसडीएम शोहरतगढ़ विवेकानन्द मिश्रा ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई का उद्देश्य गेहूं की कालाबाजारी को रोकना और सरकारी क्रय केन्द्रों के बाद भी हो रही धोखाधड़ी पर अंकुश लगाना है। उक्त कार्रवाई के दौरान एसडीएम विवेकानन्द मिश्रा, मण्डी सहायक सुरेन्द्र कुमार कन्नौजिया, कम्प्यूटर आपरेटर नफीस आलम सहित अन्य लोग मौजूद रहें।