सरयू नहर की पुल पर खड़ी हो रही ओवर लोड ट्रके,पुल क्रेक होने या टूटने का बना रहता है डर

प्रशासन की उदासीनता से नही रुक रहा सिलसिला, कई बार हो चुका है सड़क दुघर्टना
विश्व सेवा संघ न्यूज टीम
बढ़नी- ढेबरुआ थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी बढ़नी अंतर्गत एनएच 730 बढ़नी-ढेबरुआ मार्ग पर बना सरयू नहर पुल पर अक्सर बड़ी बड़ी ओवर लोड ट्रके एक साथ खड़ी हुई दिखाई देती है। जिससे पुल पर भारी लोड पड़ने पर पुल क्रैक होने या फिर टूटने का डर बना रहता है। जिसे देखने सुनने वाला कोई नहीं है। स्थानीय प्रशासन की उदासीनता के चलते बस स्टाप चौराहे से लेकर दुधवनिया गांव तक सड़क के दोनों तरफ बड़ी-बड़ी ट्रकें खड़ी रहती है। जिससे राहगीरों को आवागमन में दिक्कत तो होती ही है। साथ ही सड़क हादसे भी हो रहे हैं। वहीं सरयू नहर की पुल पर ट्रक ड्राइवर एक साथ दो से तीन बड़ी बड़ी ओवर लोड ट्रके खड़ी कर मौज उड़ाते हैं। जिन्हें इस बात की परवाह भी नहीं होती है कि दूसरे साइड से ओवर लोड गाड़ियों के गुजरने पर एक साथ भारी लोड पड़ने से पुल क्रैक होने पर टूट भी सकता है। साथ ही नहर की दोनों तरफ की पटरी से स्थानीय लोगों का आना-जाना लगा रहता है, बड़ी बड़ी ट्रकों के दोनों तरफ खड़े होने पर सड़क पार करने या मुड़ने पर कुछ दिखाई नही देता जिससे तमाम सड़क हादसे भी हो रहे हैं। स्थानीय निवासी नीबर, राजू, जयप्रकाश, कृष्ण मोहन, शैले यादव, भोला, महेश आदि लोगों ने शासन प्रशासन से सरयू नहर पुल के आसपास खड़ी ट्रकों को हटवाये जाने की मांग की है।


वहीं रविवार को सरयू नहर पुल पर ट्रक खड़ी कर आराम फरमा रहे ट्रक ड्राइवर जीतलाल जौनपुर निवासी ने बताया कि हमारे ट्रक में लगभग 42 टन माल लोड है। इसी तरह से करीब तीन और ट्रकें पुल पर खड़ी थी, जिसे देखकर मैंने भी खड़ा कर दिया था। यहां कोई रोकने टोकने वाला नहीं है। इसलिए ड्राइवर लोग खड़ा कर देते हैं। जबकि किसी भी पुल पर लोड गाड़ी खड़ा करना ग़लत है। लोगों को इस बात पर ध्यान देना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *