विश्व सेवा संघ, संवाददाता
शरदेन्दु त्रिपाठी
शोहरतगढ़। शोहरतगढ़ तहसील परिसर में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस पर सीडीओ जयेंद्र कुमार की अध्यक्षता में कुल 58 मामले आये जिसमें राजस्व से संबंधित 7 मामले का मौके पर हुआ निस्तारण।
सीडीओ जयेंद्र कुमार ने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में आए किसी भी फरियादी का मामला लटकाने की बजाए उसे पूरी ईमानदारी व निष्पक्ष भाव से उसका समाधान करें। शिथिलता बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कहा कि शासन का निर्देश है कि फरियादियों की समस्याओं को मौके पर जाकर अविलंब निस्तारण करें। सीडीओ के समक्ष राजस्व -44, बीडीओ -7 सीएमओ -1,नगर पंचायत -3, आपूर्ति -1, सिंचाई -1,नहर विभाग -1मामले आए।इस दौरान एसडीएम राहुल सिंह, तहसीलदार अजय कुमार ,नायब तहसीलदार महबूब अंसारी,थाना प्रभारी बिंदेश्वरी मणि त्रिपाठी व संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।