विश्व सेवा संघ, संवाददाता
सिद्धार्थनगर। जनपद के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों के अन्तर्गत शासन को सड़कों के निर्माण हेतु प्रस्ताव भेजने के सम्बंध में सासंद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल की अध्यक्षता एवं विधायक बांसी जय प्रताप सिंह, विधायक शोहरतगढ़ श्री विनय वर्मा, विधायक डुमरियागंज सैय्यदा खातून, जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई।
सासंद डुमरियागंज श्री जगदम्बिका पाल द्वारा बैठक में मुख्यमंत्री जी द्वारा दिये गये निर्देशों पर आभार प्रकट करते हुए कहा कि आज यह पहली बार बैठक हो रही है। जिसमें मा0 मुख्यमंत्री जी ने निर्देश दिया है कि जनप्रतिनिधिगण से जनपद की महत्वपूर्ण सड़कों के प्रस्तावों के साथ ही साथ नयी सड़को के निर्माण कार्य हेतु 15 प्रकार की योजनाओं के अन्तर्गत प्रस्ताव में सम्मिलित किये जाने के सम्बंध में बैठक आयोजित की गयी है। सासंद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल द्वारा लोक निर्माण विभाग के तीन खण्डों के अभियन्ताओ को निर्देश दिया कि जनपद की प्रत्येक विधानसभा से प्रथम प्राथमिकता वाली सड़को को वरीयता दी जाये। प्रत्येक विधानसभा में जो भी प्रस्वात स्वीकृत हो बराबर की भागीदारी हो। मा0 सांसद जी ने सभी अधिशासी अभियन्ताओ को निर्देश दिया कि बाढ़ एवं बरसात के कारण बहुत सड़को में गड्ढे हो गये है उसे समयबद्ध एवं गुणवत्ता पूर्ण तरीके से गड्ढा मुक्त कराया जाये। उन्होने निर्देश दिया कि शासन को प्राथमिकता से प्रस्ताव जाना है ऐसी स्थिति में सभी मा0 जनप्रतिधियों के प्रस्ताव को तथा साथ ही मेरे प्रतिनिधि के साथ बैठक कर सभी सड़को के प्रस्ताव को सही ढंग से सम्मिलित कर समय से प्रस्ताव प्रेषित किया जाये। मा0 सांसद जी ने जिलाधिकारी की प्रशंसा करते हुए कहा कि आपके जनपद में कार्यभार ग्रहण करने के बाद से विकास कार्येा का निरीक्षण किया जा रहा है इससे जनपद में कार्य की गुणवत्ता में सुधार हो रहा है।
जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 ने सासंद डुमरियागंज श्री जगदम्बिका पाल की अध्यक्षता एवं विधायक बांसी शजय प्रताप सिंह, विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा, विधायक डुमरियागंज सैय्यदा खातून का बैठक में आने के लिए आभार प्रकट किया। जिलाधिकारी ने सांसद एवं विधायकगण को अवगत कराया कि आप सभी लोगो द्वारा जो भी सुझाव दिये गये है उस पर मेरे स्तर से शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा। जिला प्रशासन और निर्माण एजेन्सी आप लोगो द्वारा दिये गये सुझावो पर प्राथमिकता के आधार पर कार्य करेगी। इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त अधिशासी अभियन्ता लो0नि0वि0(प्रा0ख0) कमल किशोर, बांसी विवेक कुमार राय, इटवा आशीष कुमार भारद्वाज, सम्बधित सहायक अभियन्ता, अपर अभियन्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *