नेपाल ले जाने के फिराक में थे तस्कर, एसएसबी जवानों ने नाकेबंदी कर पकड़ा
विश्व सेवा संघ न्यूज टीम
पचपेड़वा – 50वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल “ई” समवाय त्रिलोकपुर के विशेष नाका दल के द्वारा मंगलवार की सुबह गुड्स कैरियर एक महिंद्रा पिकप UP53FT4224 पर लदे करीब चालीस बकरों सहित एक मोटरसाइकिल व तीन अभियुक्तों को पकड़ने में सफलता हासिल की है।
बताया जाता है कि त्रिलोकपुर मजगवा सड़क मार्ग पर बिजुआ खुर्द के नजदीक एसएसबी जवानों ने सूचना के आधार पर पहले से ही नाकेबंदी कर रखे थे। जिसके कुछ देर बाद ही एक पिकप आता हुआ दिखाई दिया, जिसके साथ तीन लोग जो घबोलिया होते हुए नेपाल की ओर बकरों की तस्करी करने की फ़िराक में लगे हुए थे । उन्हें रोककर पूछताछ की गई तो कोई सही जवाब नहीं दे पाये और भागने लगे जिसके बाद जवानों ने पकड़कर जब्ती की कार्यवाही पूर्ण करने के बाद केस पुलिस थाना पचपेड़वा को सुपुर्द कर दिया गया है।
अभियुक्तों के नाम व पता -(1) शिव पूजन पुत्र मधई गाँव रमवापुर धबोलिया, पोस्ट धबोलिया थाना पचपेडवा, जिला बलगमपुर (उत्तर प्रदेश), (2) महोम्मद इम्तियाज पुत्र महोम्मद जाकिर पता मोहल्ला 16 रुस्तमपुर पोस्ट काजीपुर कला, पुलिस स्टेशन तिवारीपुर, जिला गोरखपुर, उत्तर प्रदेश (3) महोम्मद नाज़िर पुत्र महोम्मद शाबीर अली, पता बड़े काजीपुर नजदीक मस्जिद पोस्ट सदर, पुलिस स्टेशन -तिवारीपुर, जिला गोग्खपुर,
उक्त कार्यवाही के दौरान समवाय प्रभारी जाधव भूषण, सहायक कमांडेंट भरतराव, समवाय. 2 I/C – निरीक्षक सामान्य कुनाल कुमार , नाका पार्टी कमांडर सहायक उपनिरीक्षक सामान्य चम्पक दास , अन्य नाका दल कार्मिक आरक्षी सामान्य सोनू कुमार, आरक्षी सामान्य विहोल प्रभात सिंह, आरक्षी सामान्य चौहान विशाल सिंह, आरक्षी चालक विनोद कुमार गोदारा आदि लोग शामिल रहे।
नेपाल ले जाने के फिराक में थे तस्कर, एसएसबी जवानों ने नाकेबंदी कर पकड़ा विश्व सेवा संघ न्यूज टीम पचपेड़वा – 50वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल “ई” समवाय त्रिलोकपुर के विशेष नाका दल के द्वारा मंगलवार की सुबह गुड्स कैरियर एक महिंद्रा पिकप UP53FT4224 पर लदे करीब चालीस बकरों सहित एक मोटरसाइकिल व तीन अभियुक्तों को पकड़ने में सफलता हासिल की है।बताया जाता है कि त्रिलोकपुर मजगवा सड़क मार्ग पर बिजुआ खुर्द के नजदीक एसएसबी जवानों ने सूचना के आधार पर पहले से ही नाकेबंदी कर रखे थे। जिसके कुछ देर बाद ही एक पिकप आता हुआ दिखाई दिया, जिसके साथ तीन लोग जो घबोलिया होते हुए नेपाल की ओर बकरों की तस्करी करने की फ़िराक में लगे हुए थे । उन्हें रोककर पूछताछ की गई तो कोई सही जवाब नहीं दे पाये और भागने लगे जिसके बाद जवानों ने पकड़कर जब्ती की कार्यवाही पूर्ण करने के बाद केस पुलिस थाना पचपेड़वा को सुपुर्द कर दिया गया है।अभियुक्तों के नाम व पता -(1) शिव पूजन पुत्र मधई गाँव रमवापुर धबोलिया, पोस्ट धबोलिया थाना पचपेडवा, जिला बलगमपुर (उत्तर प्रदेश), (2) महोम्मद इम्तियाज पुत्र महोम्मद जाकिर पता मोहल्ला 16 रुस्तमपुर पोस्ट काजीपुर कला, पुलिस स्टेशन तिवारीपुर, जिला गोरखपुर, उत्तर प्रदेश (3) महोम्मद नाज़िर पुत्र महोम्मद शाबीर अली, पता बड़े काजीपुर नजदीक मस्जिद पोस्ट सदर, पुलिस स्टेशन -तिवारीपुर, जिला गोग्खपुर, उक्त कार्यवाही के दौरान समवाय प्रभारी जाधव भूषण, सहायक कमांडेंट भरतराव, समवाय. 2 I/C – निरीक्षक सामान्य कुनाल कुमार , नाका पार्टी कमांडर सहायक उपनिरीक्षक सामान्य चम्पक दास , अन्य नाका दल कार्मिक आरक्षी सामान्य सोनू कुमार, आरक्षी सामान्य विहोल प्रभात सिंह, आरक्षी सामान्य चौहान विशाल सिंह, आरक्षी चालक विनोद कुमार गोदारा आदि लोग शामिल रहे।