बढ़नी क्षेत्र में संचारी रोग नियन्त्रण अभियान 01 जुलाई से 31 तक व दस्तक अभियान 11 जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगा
विश्व सेवा संघ न्यूज टीम
बढ़नी- प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बढ़नी में ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक शुक्रवार को एडीओ पंचायत की अध्यक्षता में आगामी माह जुलाई मे संचारी रोग नियन्त्रण अभियान दस्तक को लेकर हुआ। संचारी रोग नियन्त्रण अभियान 01 जुलाई से 31 तक व दस्तक अभियान 11 जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगा। प्रभारी चिकित्साधिकारी अविनाश चौधरी ने कहा की संचारी रोग नियन्त्रण के लिए समाज को जागरुक करना सभी की जिम्मेदारी है। शासन द्वारा चलाए जाने वाले संचारी रोग नियन्त्रण अभियान के प्रति गम्भीरता लाने के लिए कहा और संचारी रोगों के प्रति समाज को जागरुक रखने, संचारी रोग नियंत्रण के लिए सफाई, शुद्ध पेयजल के प्रति समाज को जागरुक करने को कहा। बैठक मे एडीओ पंचायत राम विलास, बीसीपीएम राजेश कुमार, सीडीपीओ, रविन्द्र यादव, यूनिसेफ नीलमणि श्रीवास्तव उपस्थित रहें।
