ढेबरुआ थाना क्षेत्र के नगर पंचायत बढ़नी के रहने वाले हैं दोनों आरोपित
विश्व सेवा संघ संवाददाता
बढ़नी- रेलवे सुरक्षा बल बढ़नी की टीम द्वारा स्टेशन पर खड़ी गाड़ियों के सुरक्षा की निगरानी के दौरान दो लोगों को प्लास्टिक बोरे में कुछ वजनी सामान ले जाते देखा और उन्हें रोककर बोरे को पलटाकर जॉच की तो उसमें रेलवे कोच में लगने वाले विभिन्न साइजों के तार और तार काटने में प्रयुक्त होने वाले कटर के साथ चाकू बरामद हुआ , पकड़े गए दोनों लोगों पर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए उन्हें चालान कर जेल भेज दिया गया है।रेलवे सुरक्षा बल रेलवे स्टेशन बढ़नी के चौकी प्रभारी दिलीप कुमार यादव ने बताया कि सोमवार को अपने अधीनस्थ बल कर्मियों के साथ रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा की दृष्टि से गश्त के दौरान दो लोगों को बोरे में ले जाते हुए पकड़ा गया। जांचोपरांत बोरे में से रेलवे कोच में लगने वाला विभिन्न साइजों के तार , तार काटने में प्रयुक्त दो अदद कटर और दो अदद चाकू बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपितों ने अपना नाम जाकिर उर्फ लाला पुत्र स्व0 अब्दुल गफ्फार निवासी कल्लनडिहवा बढ़नी तथा दूसरे ने अपना नाम विवेक चतुर्वेदी पुत्र प्रदीप चतुर्वेदी कल्लंडिहवा बढ़नी बताया। पकड़े गए दोनों आरोपितों के विरुद्ध रेलवे सुरक्षा बल द्वारा रेलवे एक्ट के तहत सुसंगत धाराओं में विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए आरोपितों को जेल भेज दिया गया है। उक्त आरोपितों को गिरफ्तार करने वाली टीम में रेसुब बढ़नी चौकी प्रभारी दिलीप कुमार , उनि-सुनील कुमार, का०शेर बहादुर प्रजापति, जितेन्द्र कुमार यादव , भागीरथी, अमित कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।