एडिशनल एसपी सिद्धार्थ, एसडीएम चंद्रभानु सिंह, सीओ सुजीत राय समेत शोहरतगढ़ पुलिस अधिकारी रहे मौजूद

योगेंद्र जायसवाल
विश्व सेवा संघ, संवाददाता
शोहरतगढ़। नवरात्र पर्व पर शोहरतगढ कस्बे में स्थापित सभी दुर्गा प्रतिमाओं को जयकारों के साथ क्रेन की सहायता से स्थानीय डोई नदी में विसर्जित किया गया। मूर्ति विसर्जित करने पहुंचे लोग रात भर अबीर-गुलाल से सराबोर रहे व डीजे की धुन पर थिरकते रहे। इस बार भी दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन लोगों के बीच कौतूहल का विषय बना रहा। पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शोहरतगढ़ नगर समेत नीबी दोहनी, गड़ाकुल, छतहरी, मेढ़वा, नरायनपुर गांव में स्थापित देवी प्रतिमाओं को विसर्जित करने के लिए रविवार की रात्रि में डोला उठा। डंका की धुन के साथ बजरंग अखाड़े के अखाड़ेबाज परंपरागत तरीके से रात भर अपनी विविध प्रकार के कलाओं से अखाड़ा खेलते रहे और लोगों को रिझाते रहे। दुर्गा पूजा संचालन समिति के पदाधिकारियों द्वारा सभी को कला व शक्ति कौशल प्रदर्शन का मौका भी दिया गया। बजरंग अखाड़े में चैयरमैन प्रतिनिधि रवि अग्रवाल, अनूप कसौधन आदि के साथ युवाओं ने अपनी प्रतिभा भी दिखाई है। अखाड़े में अखाड़ा प्रमुख के नाती आंनद कन्नौजिया को कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष अनिल सिंह ने ने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सम्मनित भी किया। इस बार दुर्गा पूजा संचालन समिति को अध्यक्ष जय प्रकाश वर्मा, मनोज कुमार गुप्ता अखाड़े की अगुवाई करते नज़र आये।
बजरंग अखाड़े के साथ श्रीराम जानकी मंदिर से निकला डोला पुलिस बूथ, इक्कावन तिराहा पहुंचा और वहां से वापस आकर पुलिस बूथ, रामज़ानकी मंदिर मार्ग, तिरंगा तिराहा, मालगोदम के रास्ते सीओ ऑफिस और वहां आगे बढ़ते हुए पुनः तिरंगा तिराहा, नगर पंचायत कार्यालय, गोलघर, भारत माता चौक, सुनारी मोहल्ला, श्रीराम चौक, इक्कावन तिराहे के रास्ते नीबी दोहनी से होते हुए डोई नदी तक पहुंच गया। इस दौरान दुर्गा पूजा संचालन समिति के पदाधिकारियों द्वारा नियमानुसार डोला क्रमवार लगवाते रहे। श्रीराम जानकी रथ के पीछे सभी प्रतिमाएं क्रमवार लगती रही। पूरी रात्रि श्रद्धालु मां के जयकारों, अबीर-गुलाल के साथ धार्मिक व देशभक्ति गीतों पर रात भर थिरकते रहे। डोई घाट पर श्रद्धालुओं ने लोगों ने देवी दुर्गा की अर्चना कर उन्हें विदाई दी। डोई नदी घाट पर पहुंचे पांडाल आयोजकों, श्रद्धालुओं व प्रशासनिक अधिकारियों ने क्रेन की सहायता से एक-एक कर सभी प्रतिमाओं को विसर्जित करवाया। दुर्गा प्रतिमाओं पर डीएम एसपी समेत अधीनस्थ अधिकारियों की नज़र रात पर डोले व अखाड़े पर बनी रही। अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ समेत एसडीएम चंद्रभानु सिंह, सीओ सुजीत राय विसर्जन स्थल पर डटे रहे। दुर्गा प्रतिमाओं के सकुशल विसर्जन को लेकर प्रसाशनिक अधिकारियों ने कार्यक्रम व्यवस्थापक व संचालन समिति के पदाधिकारियों का आभार भी व्यक्त किया।

विसर्जन कार्यक्रम सकुशल संपन्न होने पर सीओ सुजीत राय ने कहा कि दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन कार्यक्रम में काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। श्रद्धालुओं ने विधि विधान से पूजन अर्चन कर मां दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन किया। शांति प्रिय तरीके से कार्यक्रम संपन्न होने पर दुर्गा पूजा संचालन समिति के पदाधिकारियों के साथ पांडाल आयोजकों को उन्होंने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
तो वही अध्यक्ष प्रतिनिधि रवि अग्रवाल ने कहा कि दुर्गा प्रतिमाओं की विसर्जन कार्यक्रम में तहसील एवं थाना प्रशासन समेत जिला प्रशासन का काफी सहयोग रहा। विसर्जन कार्यक्रम में पूरी रात जिलाधिकारी महोदय की नजर बनी रही, रात भर अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ जी सहित उप जिलाधिकारी चंद्रभानु सिंह, सीओ सुजीत राय जी मौजूद रहे। दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन को लेकर नगर पंचायत ने पूरी तैयारी कर ली थी। क्रेन आदि की व्यवस्था पहले से ही सुनिश्चित कराई गई थी जिसे वजनी प्रतिमाओं का विसर्जन आसानी से कराया जा सके। विसर्जन कार्यक्रम सकुशल संपन्न होने पर उन्होंने तहसील एवं थाना के प्रशासनिक अधिकारियों सहित महादेव ग्राम प्रधान राममिलन चौधरी एवं दुर्गा पूजा संचालन समिति के पदाधिकारियों के सहयोग आदि को लेकर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी है
विदित हो दोई घाट पर मूर्ति विसर्जन को लेकर महदेवा नानकार के ग्राम प्रधान राममिलन चौधरी द्वारा गोताखोरों की मदद की गई थी, जिससे सभी मूर्तियों का सकुशल बिसर्जन कराया गया। साथ ही भारत माता चौक स्थल के पास उमर वैश्य समाज शोहरतगढ़ के बैनर तले निःशुल्क चाय, बिस्किट आदि का स्टाल लगाया गया था, जो नींद की खुम्हारी से लोगों को बचाने के सहयोग कर रह था। इस कार्यक्रम में संतोष उमर, अनिल उमर, कौशल किशोर उमर, राम किशोर उमर, जय प्रकाश उमर आदि मौजूद रहे।

आकर्षण का केंद्र रही काली जी की प्रतिमा- दुर्गा पूजा संचालन समिति की माने तो शोहरतगढ़ नगर क्षेत्र में करीबन 68 प्रतिमाओं की स्थापना की गई है और उन सब में एक से बढ़कर एक प्रतिमाएं हैं। प्रतिमा सहित पांडाल को इस तरह से सजाया गया जो सभी भक्तों का मन मोह लेती है। शोहरतगढ़ कस्बे में स्थापित धोबिया मुहल्ले की इलेक्ट्रॉनिक दुर्गा प्रतिमा विभिन्न दुर्गा प्रतिमाओं में आकर्षण का केंद्र है, वहां दर्शन व्यवस्था के कड़े इंतजाम करने पड़ते है ताकि श्रद्धालुओं को कंट्रोल किया जा सके। इसके साथ ही गड़ाकुल की श्रीकाली माता प्रतिमा, अनूप कसौधन के घर के पास स्थापित गेट समेत मां शेरावाली की प्रतिमा, पुलिस विकेट के बगल प्रदीप अग्रहरि के दुकान के सामने स्थापित देवी दुर्गा की प्रतिमा, तिरंगा तिराहे पर पांडाल सहित दुर्गा जी की प्रतिमा, गोलघर में पांडाल समेत दुर्गा प्रतिमा, बाणगंगा रोड पर छोटू डीजे के दुकान के पास दुर्गा प्रतिमाएं आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।

इस दौरान एसडीएम चंद्रभानु सिंह, सीओ सुजीत राय, तहसीलदार अजय कुमार, नायब तहसीलदार महमूब अंसारी, लेखपाल अनिरुद्ध चौधरी, संतोष यादव, शिवा यादव, ईओ अजय कुमार, लिपिक राजेश त्रिपाठी, चेयरमैन उमा अग्रवाल, चेयरमैन प्रतिनिधि रवि अग्रवाल, मंडी सचिव रामजी यादव, पीडब्ल्यूडी के राणा सिंह, नेता उमेश प्रताप सिंह, अनूप कसौधन, रामसेवक गुप्ता, सर्वेश कुमार खेतान, राजेश गुप्ता, राजू बाबा, सभासद दिनेश कुमार, सतीश वर्मा, राजकुमार मोदनवाल, मनोज कुमार, शिवशंकर अग्रहरी, लखन गुप्ता, बबलू गौड़, मनोज तिवारी, सुरेश कसौधन समेत हजारों लोग मौजूद रहे। साथ ही इंस्पेक्टर विंदेश्वरी मणि त्रिपाठी सहित उपनिरीक्षक रामशंकर पाण्डेय आदि अपनी पुलिस टीम के साथ समापन तक मुस्तैद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *