वाहन चेकिंग के दौरान तीन वाहन से 3000 रुपये का किया ई-चालान

विश्व सेवा संघ संवाद सूत्र

बढ़नी/शोहरतगढ़ – पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर डॉ0 अभिषेक महाजन के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे मिशन शक्ति केन्द्र फेज 5.0 के अन्तर्गत एवं अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर प्रशान्त कुमार प्रसाद के कुशल पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़़ मयंक द्विवेदी के कुशल निर्देशन में एवं प्रभारी निरीक्षक चिल्हियां के नेतृत्व में शुक्रवार को मिशन शक्ति केन्द्र के अन्तर्गत मिशन शक्ति केन्द्र के टीम द्वारा मिशन शक्ति फेज 5.0 का उदघोष नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलम्बन के तहत सरस्वती विधा मंदिर गौहनिया में स्कूल की बालिकाओं को जागरुक किया। वहीं बहु-बेटी सम्मेलन के तहत बेटियों को मिशन शक्ति फेज 5.0 का उदघोष नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलम्बन के तहत सम्मान व स्वालम्बन को शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता बनाकर देश के सामने एक नयी मिशाल बनाकर पेश करने हेतु जागरूक किया गया तथा सार्वजनिक स्थलो जैसे चौराहों/बाजारों/कोचिंग संस्थान व अन्य स्थलों को असमाजिक तत्वों व शोहदों/मनचलों से मुक्त कराये जाने तथा महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ राह चलते छेड़खानी/अभ्रदता/अश्लील प्रदर्शन व टिप्पणिओं कि घटना से बचने हेतु सभी को शासन द्वारा जारी महिला सम्बन्धी अपराध पर अंकुश लगाने हेतु टोल फ्री हेल्पलाइन जैसे 1090 वुमेन पावर हेल्पलाइन/ यूपी 112 पुलिस सहायता हेल्पलाइन/1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन/1098 चाइल्ड केयर हेल्पलाइन/108 एम्बुलेंस हेल्पलाइन/102 एम्बुलेंस सेवा (गर्भवती महिलाओं के लिए)/101 अग्निशमन हेल्पलाइन/ 1930 साइबर हेल्पलाइन/14567 एल्डर हेल्पलाइन से सम्बन्धित सेवाओं से अवगत कराया गया व बालिकाओं को गुड टच-बैड टच के बारे में अवगत कराया गया एवं हेल्पलाइन व सरकारी योजनाओं से सम्बन्धित पैम्फलेट भी वितरित किये गये। महिलाओं एवं बालिकाओं को सशक्त एवं निडर होकर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया गया। महिलाओं एवं बालिकाओं ने इस कार्यक्रम को बहुत ही उपयोगी बताया और कहा कि ऐसे कार्यक्रम हमारे आत्म विश्वास को मजबूत करते है तथा हमे अपने जीवन मे मजबूती के साथ सशक्त एवं निडर होकर आगे बढ़ने की प्रेरणा देते है। इस दौरान मिशन शक्ति केन्द्र टीम में उप निरीक्षक मोतीलाल, उप निरीक्षक लालचन्द, कांस्टेबल सुनील कुमार, महिला कांस्टेबल सीमा यादव,महिला कांस्टेबल कंचन यादव, महिला होमगार्ड सुषमा व महिला होमगार्ड पूजा मौजूद रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *