विश्व सेवा संघ संवाद सूत्र
बढ़नी पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर डॉ0 अभिषेक महाजन के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत एवं अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर प्रशान्त कुमार प्रसाद के कुशल पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़़ मयंक द्विवेदी के कुशल निर्देशन में एवं प्रभारी निरीक्षक ढेबरूआ नरायन लाल श्रीवास्तव मय टीम द्वारा शुक्रवार को वाद संख्या- 751/14 धारा 323,504,506 भादवि व वाद संख्या- 111/18 धारा 323,504,506,भादवि से संबंधित 02 वारण्टीयों को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए मा0 न्यायालय भेजा गया है। वहीं गिरफ्तार वारंटियों में हरिराम पुत्र कुमार चौधरी निवासी झिगहा थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर। (वाद संख्या- 751/14 धारा 323,504,506 भादवि) और चिनकु पुत्र बन्डोले निवासी ढेकहरी बुजुर्ग थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर। (वाद संख्या- 111/18 धारा 323,504,506,भादवि)। इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष नरायन लाल श्रीवास्तव, उ0नि0 जय प्रकाश प्रसाद, हे0का0 रमाशंकर सिंह, हे0का0 विवेकानन्द यादव, का0 रमेश यादव मौजूद रहें।