लक्ष्य एनजीओ के विलेज कोर्डिनेटर मिथलेश कुमार के देख रेख में ढकिया, झालर, बेना आदि किया प्रदर्शित विश्व सेवा संघ संवाद सूत्र
बढ़नी- सिद्धार्थ नगर बीएसए ग्राउंड में जनपद स्तरीय यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेला का शुभारंभ विधायक कपिलवस्तु श्याम धनी राही ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी, भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान, प्रभारी जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी बलराम सिंह समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।उद्घाटन के बाद जनप्रतिनिधियों ने मेले में जनपद के उद्यमियों व कारीगरों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया और उत्पादों की जानकारी ली। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने विधायकगणों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। जिसमें यूपी ट्रेंड शो स्वदेशी मेला 2025 में पर्यटन ग्राम पंचायत घरुआर के लाभर्थियों ने प्रतिभाग किया और अपने हैंडक्राफ्ट ढकिया ,झालर, बेना आदि का प्रदर्शित किये साथ ही सहायक आयुक्त उद्योग ने स्टॉल पर विजिट किया , जिसमें लक्ष्य एनजीओ के विलेज कोर्डिनेटर मिथलेश कुमार, विरेन्द्र कुमार, राजू दुर्गावती, रमेश आदि लोग शामिल रहे।