विश्व सेवा संघ दैनिक समाचार-पत्र
संवाददाता, अभय पाण्डेय
लखीमपुर खीरी – जनपद लखीमपु खीरी में आज दिनांक 09.03.2025 को पुलिस अधीक्षक खीरी संकल्प शर्मा के निर्देशन में आगामी त्यौहारों रमजान माह, ईद-उल-फितर, होली एवं नवरात्रि आदि के दृष्टिगत संवेदनशीलता व शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए रिजर्व पुलिस लाइन खीरी के परेड ग्राउण्ड में दंगारोधी उपकरणों के साथ मॉक बल्वा ड्रिल/दंगारोधी ड्रिल का आयोजन किया गया। जिससे आगे अगर त्यौहारों में किसी भी प्रकार की गलत गतिविधि होती है तो उसको कंट्रोल कर सकें।

उपरोक्त मॉक बल्वा ड्रिल/दंगारोधी ड्रिल में अपर पुलिस अधीक्षक(पश्चिमी/पूर्वी), क्षेत्राधिकारी मितौली/लाइन शमशेर बहादुर सिंह, क्षेत्राधिकारी धौरहरा पीतम पाल सिंह, प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष फूलबेहड़, महिला थाना, निघासन, सम्पूर्णानगर, मैलानी, पसगवां, मैगलगंज व एएचटीयू मय पुलिस बल तथा मा0 न्यायालय सुरक्षा, अभियोजन शाखा, पुलिस कार्यालय, फायर टेण्डर एवं पुलिस लाइन के अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।