नवागत क्षेत्राधिकारी मयंक दूवेदी ने भारत नेपाल सीमा व छठ् पूजा स्थल बढ़नी पोखरे घाट का किया स्थलीय निरीक्षण
विश्व सेवा संघ संवाद सूत्र
बढ़नी – क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ मयंक द्विवेदी ने थाना ढ़ेबरुआ क्षेत्रान्तर्गत नगर पंचायत बढ़नी स्थित छठ पूजन स्थल का निरीक्षण किया तथा सीमा सुरक्षा बल के कैंप कार्यालय में सीमा की सुरक्षा तथा सतर्कता के विषय में सहायक सेनायक संजय केपी से चर्चा की। डॉ0 अभिषेक महाजन पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में बुधवार को मयंक द्विवेदी क्षेत्राधिकारी शोहतगढ़ द्वारा थाना ढ़ेबरुआ क्षेत्रान्तर्गत छठ पूजन स्थल का निरीक्षण किया गया और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। तत्पश्चात सीमा सुरक्षा बल के कैंप कार्यालय में सीमा की सुरक्षा और सतर्कता के विषय में चर्चा की गयी क्षेत्राधिकारी द्वारा किए गए निरीक्षण और बैठक का उद्देश्य क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखना है । इस दौरान नरायन लाल श्रीवास्तव थानाध्यक्ष ढ़ेबरुआ , चौकी प्रभारी बढ़नी अनिरुद्ध सिंह सहिंत अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें ।