विश्व सेवा संघ, संवाददाता
शरदेन्दु त्रिपाठी
शोहरतगढ़: गुरु गोरखनाथ स्वास्थ्य सेवा यात्रा फेज 5 के अन्तर्गत नेशनल मेडिकोज आर्गेनाइजेशन अवध एवं गोरक्ष प्रांत एवं श्री गुरु गोरखनाथ सेवा न्यास द्वारा शनिवार को विकास खण्ड शोहरतगढ़ के पंचायत भवन महथा के परिसर में नि: शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
गुरु गोरखनाथ स्वास्थ्य सेवा यात्रा के तहत पंचायत भवन महथा बाजार में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कुशल चिकित्सकों द्वारा महथा, लेदवा,परसोहिया नानकार आदि गांवों के ग्रामीणों ने डाक्टर से चेकअप व इलाज किया गया। शिविर में मौजूद चिकित्सक डाक्टर नीरज पाण्डेय ने बताया कि साफ सफाई बनाये रखें, गर्भवती महिलाएं अपना समय से जांच करायें, बीमार व्यक्ति जांच कराकर ही व डाक्टर से परामर्श लेकर ही दवा ले।शिविर में कुल 145 लोगों का निःशुल्क इलाज हुआ जिसमें 80 महिलाएं,65 पुरुष शामिल हुए। शिविर में इलाज के दौरान सेठ राम आसरे जायसवाल सरस्वती शिशु मंदिर महथा के प्रधानाध्यापक वाचस्पति शुक्ला, आचार्य हीरालाल यादव, आचार्या नीतू रानी मलिक, पूनम चौधरी, शशि सिंह, गुड़िया मिश्रा व डॉ नीरज पाण्डेय, डॉ स्वर्णनिमा बाबर, डॉ नवीन टक, डॉ अखलक अहमद,सीएमओ दीप शिखा वर्मा, शशांक पाण्डेय, पंकज, वार्ड व्याय दिनेश आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *