रिपोर्ट- जे. पी. गोस्वामी
विश्व सेवा संघ, संवाददाता
पयागपुर /बहराइच। बड़कागांव निवासी का कहना है कि मेरा हीरालाल महेश कुमार नाम है मेरा पिछले 2020 में खेत में लगी हुई फसल गन्ना को जला दिया था । खेत जलने की जानकारी पयागपुर थाने में एप्लीकेशन के माध्यम से दिया था। उसके बावजूद भी अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं किया है ,तबसे अभी तक तनातनी चला आ रहा है ।उसके बावजूद 26 अक्टूबर को उन लोगों ने मेरे ऊपर हमला कर दिया जिससे मेरी हालत नाजुक होने पर डायल 112पर सूचना दी मेरे घर के अगल-बगल लोगों ने मुझे जिला अस्पताल बहराइच में भर्ती कराया । जहां पर मेरा इलाज प्रारंभ हुआ उसको देखते हुए मेरी माता जी ने थाने पर एप्लीकेशन दिया उसे थाने पर मेरे माता जी के द्वारा दिए गए एप्लीकेशन को बदलकर पुनः एप्लीकेशन लिखवाया गया था। और अभी तक मैं दर दर भटक रहा हूं मुझे न्याय नहीं मिला है।जिससे मुझे आज मीडिया का सहारा लेना पड़ा ।