नगर पंचायत बढ़नी बाजार में बिक रही घटिया क्वालिटी की मिठाइयां, लोगों के स्वास्थ्य से हो रहा खिलवाड़

मालगोदाम चौराहे से लेकर सिंघल मेडिकल के आसपास करीब दर्जन भर दुकानें हो रही संचालित

विश्व सेवा संघ संवाद सूत्र

बढ़नी- सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार सिद्धार्थ नगर जनपद के नगर पंचायत बढ़नी बाजार में घटिया क्वालिटी की मिठाइयों की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है। जो त्योहारी सीजन में यह स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य के लिए खतरा बन गया है।
मिठाइयों में मिलावट की खबरों ने बाजार की मिठास को कड़वाहट में बदल दिया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि बाजार में बिकने वाली कई मिठाइयों में सस्ते और हानिकारक कृत्रिम रंगों का इस्तेमाल हो रहा है।
इसके अलावा, एक्सपायर्ड दूध उत्पादों का भी प्रयोग मिठाइयों को तैयार करने में किया जा रहा है। यह सीधे तौर पर स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है। कुछ दुकानों पर मिलने वाली मिठाइयों में अजीब सी गंध और असामान्य स्वाद है।
लोगों का कहना है कि लखनऊ, कानपुर, दिल्ली से तरह तरह के रेडीमेड मिठाइयां पेड़ा, बर्फी, कलाकंद, सफेद रसगुल्ला, सोनपापड़ी , लड्डू आदि मंगाकर खुले आम बेंचा जा रहा है। ऐसी मिठाईयां खाने से पेट दर्द, उल्टी और अन्य स्वास्थ्य संबंधी शिकायतें भी हो सकती हैं। स्थानीय कुछ लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर दबी जुबान से बताया कि यादव , चौधरी, पंडित के नाम से मशहूर कुछ दुकानदार मिठाइयां रेडीमेड और सस्ती सामग्री लेकर आते हैं। ये देखने में तो मिठाइयां लगती हैं लेकिन इनमें कोई पोषण मूल्य नहीं होता है। और इस पर कोई पैकिंग तिथि या एक्सपायरी तिथि लिखी नही होती है। यह खुला बेचा जाता है। और किसी तरह का कोई बिल बाउचर नही दिया जाता है। जिम्मेदारों की उदासीनता से घटिया क्वालिटी की सस्ती मिठाइयां बेचकर गरीबों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। लोगों ने मीडिया के माध्यम से उच्चाधिकारियों से जांच कराये जाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *