पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना की कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद लोगों में हर्ष
विश्व सेवा संघ न्यूज टीम
बढ़नी- पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना की कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जानकारी के बाद शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के तुलसियापुर चौराहा पर लोगों ने लड्डू बांटकर खुशी मनाई।
वृहस्पतिवार को लोगों पाकिस्तान में आतंकी अड्डों पर हुए हमले की खुशी में भारी संख्या में लोग खुश होकर भारत माता की जय, वन्देमातरम, भारतीय सेना की जय आदि देशभक्ति नारे लगाते हुए युवा समाजसेवी अनिल अग्रहरि के नेतृत्व में शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के तुलसियापुर चौराहा पर भारतीय सेना की कार्रवाई पर खुशी जताते हुए एक दूसरे को लड्डू खिलाकर उत्साह प्रदर्शित किया। उन्होंने बताया कि भारत सरकार ने आतंकवादियों को उनके घर में घुसकर सबक सिखाया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने एक बार फिर दिखा दिया कि यह ‘नया भारत’ है, जो बात कम और कार्रवाई ज्यादा करता है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय सेना के इस साहसिक कदम की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को सच्ची श्रद्धांजलि है। इस दौरान धुर्व चतुर्वेदी, बरकत, संतोष, शिवप्रसाद, जुनेद, शोयब, बब्लू यादव, शिवकुमार सहानी, बब्लू,प्रशांत,नन्दलाल सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
