विश्व सेवा संघ, संवादसूत्र
लखीमपुर खीरी के ब्लॉक बांकेगंज की ग्राम पंचायत डाटपुर ग्रंट में राशन कार्ड धारकों का केवाईसी सत्यापन तेजी से चल रहा है। सप्लाई इंस्पेक्टर संगीता सिंह के निर्देश पर कोटेदार सुबह से शाम तक उपभोक्ताओं के घरों में जाकर यह कार्य कर रहे हैं।
पंचायत के अधिकांश कोटेदारों ने 85% से अधिक केवाईसी पूरी कर ली है। कुछ कोटेदारों ने तो अपनी दुकान के उपभोक्ताओं का 90% केवाईसी स्कोर पार कर लिया है।
सप्लाई इंस्पेक्टर संगीता सिंह ने कोटेदारों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि किसी भी कोटेदार का केवाईसी स्कोर शून्य नहीं होना चाहिए। ऐसा होने पर संबंधित कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि जिन राशन कार्ड धारकों की मृत्यु हो चुकी है या जिनकी शादी बाहर हो गई है, उनकी सूची कोटेदार तैयार करें। यह सूची सप्लाई ऑफिस में जमा करें ताकि ऐसे नामों को हटाया जा सके।
कोटेदार इस्लाम खां और संजेश कुमार ने बताया कि वे घर-घर जाकर केवाईसी कर रहे हैं। जो लोग अभी तक केवाईसी से वंचित हैं, उनका सत्यापन किया जा रहा है। दूसरे शहरों में काम कर रहे लोगों को भी जल्द केवाईसी कराने के निर्देश दिए गए हैं।