बढ़नी क्षेत्र के किसानों को मिल रही सुविधाओं का लाभ
विश्व सेवा संघ संवाददाता
बढ़नी- इफको खाद कंपनी द्वारा किसानों के सुविधा के लिए ड्रोन द्वारा नैनों यूरिया और नैनों डीएपी का छिडकाव किया जा रहा है। जिसमें शोहरतगढ़ बढ़नी क्षेत्र के कई किसानों के खेत में इस ड्रोन विधि से कम समय में अच्छे ढंग से छिड़काव किया गया है। जिससे किसान काफी खुशहाल नजर आ रहे हैं। इसी क्रम में विकास खंड बढ़नी क्षेत्र के रहने वाले नरेंद्र बहादुर सिंह परसा स्टेशन, केपी सिंह बसहिया , विरेंद्र चौधरी धनधरा, पूरन यादव हसुनी उर्फ गजेहडी आदि किसानों ने भी अपाने खेतों में इस विधि से छिडकाव कराया है।वहीं किसान ड्रोन पायलट डढ़ऊल निवासी मिथलेश कुमार यादव ने बताया कि क्षेत्र का कोई भी किसान खेतों में छिड़काव के लिए हमारे मोबाइल नंबर 6388869816 पर सम्पर्क कर सकते है। जिसका छिडकाव दर 200 रूपया प्रति एकड़ है। और अधिक जानकारी के लिए इफको के क्षेत्रीय अधिकारी अरविंद कुमार , एस एस मो० शमीम अहमद से संपर्क कर सकते हैं।