विश्व सेवा संघ न्यूज टीम
शोहरत गढ़ – नगर पंचायत शोहरतगढ के शिवपति इंटर कॉलेज के मैदान पर प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया जिसमें बालक तथा बालिका वर्ग में तीन कैटेगरी (सब जूनियर ,जूनियर तथा सीनियर वर्ग) में कबड्डी बॉलीबॉल दौड़ तथा कुश्ती आदि खेलों का आयोजन किया गया जिसमें दौड़ 100 मीटर ( जूनियर कैटेगरी) बालक वर्ग में में रवि कुमार प्रथम जबकि 100 मीटर (सब जूनियर कैटेगरी) मनीष साहनी प्रथम वही बालिका वर्ग में सब जूनियर 200 मीटर और 100 मीटर दोनों प्रतियोगिता में नंदनी प्रथमजूनियर वर्ग 100 मीटर तथा 200 मीटर दोनों में मोनिका प्रथम रहीवहीं कबड्डी जूनियर बालक वर्ग में जय माता दी कबड्डी टीम प्रथम स्थान पर रहा जबकि बालक वर्ग सीनियर वर्ग में एस पी आई सी टीम प्रथम रही वहीं बॉलीवॉल प्रतियोगिता (सीनियर वर्ग) बालक वर्ग में कप्तान मोहम्मद रफीक की टीम प्रथम रहीइस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री विक्रम प्रसाद यादव प्रधानाचार्य शिवपति इंटर कॉलेज ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर उत्साह वर्धन किए इस अवसर पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी दीपक कुमार गुप्तापीटीआई हौसला प्रसाद जी पीआरडी राजेंद्र प्रसाद वॉलीबॉल कोच हलीम आदि लोग उपस्थित रहे
