विश्व सेवा संघ, संवाददाता
अर्जुन यादव
विकास खंड बढ़नी के ग्राम पंचायत घरुआर गांव में रहने वाले ग्रामीणों ने पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर गोंडा खंड रेलवे अंडरब्रिज ( 89C ) में जलजमाव के कारण काफी परेशान थे । गांव के रामू यादव, सुनील जायसवाल, रितेश गुप्ता, नींबू लाल, राममूरत ,कमलेश यादव ,मूंसे जायसवाल प्रमोद शर्मा ,राजू जायसवाल रिशू गौतम आदि लोगों का कहना था कि हम लोगों को गांव में आने जाने का एक ही मेन रास्ता था। जिसमें बरसात के दिनों में काफी जलजमाव हो गया था। जिससे हम लोग काफी परेशान थे। छोटे छोटे बच्चों को स्कूल आने जाने में ड्रेस गंदा हो जाता था। और हम लोगों का बाइक व ई रिक्शा गाडियां पलटने व फंसने के आलावा इंजन में पानी घुसने से खराबी आ रही थी।वहीं कुछ बाहरी लोगों द्वारा रेलवे लाइन के ऊपर से भी जान जोखिम में डालकर बाइक निकालने का प्रयास करते थे। जो कहीं न कहीं दुर्घटना को दावत दे रहे थे। संबंधित ठेकेदार से जब हम लोग फोन करके पानी निकलवाने की बात कहते थे, तो वह भड़क जाते थे और वह अपना शनाप बात करते हुए फर्जी मामलों में फंसाने की धमकी देने लगते थे। जिससे हम लोग काफी दुखी और परेशान हो गये थे। हम लोगों ने इस बात की जानकारी एसडीएम शोहरतगढ़ को फोन के माध्यम से देते हुए स्थानीय मीडिया विश्व सेवा संघ संवाददाता को बताया था। जिसे विश्व सेवा संघ अखबार ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसके बाद संबंधित ठेकेदार ने पंपसेट मशीन लगवाकर पानी का निकास करवा दिया है।जिसके बाद हम लोगों ने राहत का सांस लिया है। और गांव वालों ने सभी मीडिया बन्धुओं को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *