विश्व सेवा संघ, संवाददाता
शोहरतगढ़।नगर पंचायत शोहरतगढ़ के शिवपति इंटर कॉलेज में शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने रविवार को विद्यालय के संस्थापक प्रधानाचार्य स्वर्गीय विश्वनाथ सिंह की पुण्य स्मृति में लालता प्रसाद चतुर्वेदी शिक्षक भवन का विधि विधान से पूजन कार्य करते हुये शिलान्यास किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि भवन के निर्माण हो जाने से विद्यार्थियों व शिक्षकों को लाभ मिलेगा। भवन का सदुपयोग शिक्षक विभिन्न कार्यों में कर सकेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि स्वर्गीय लालता प्रसाद चतुर्वेदी शिक्षकों के हितार्थ सदैव आवाज बुलंद करते रहे। उनकी प्रेरणा से शिक्षा क्षेत्र में लोग बेहतर कार्य कर रहे हैं। भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र के इस विद्यालय के उपलब्धियों की चर्चा करते हुए विधायक ने कहा कि इस विद्यालय में क्षेत्र के अलावा दूर दराज के जनपदों व पड़ोसी मुल्क नेपाल के विद्यार्थियों को भी गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा विभिन्न विषयों में हासिल करने का अवसर मिलता रहा है और यहां से पढ़ाई लिखाई कर लोग अच्छे पदों पर पहुंचने के साथ-साथ समाज सेवा से भी जुड़कर विद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं । विद्यालय के प्रबंधक राजा योगेंद्र प्रताप सिंह ने शिक्षक विधायक निधि से 25 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने जा रहे लालता प्रसाद चतुर्वेदी शिक्षक भवन को सराहनीय पहल बताया। विद्यालय के प्रधानाचार्य विक्रम प्रसाद यादव ने मुख्य अतिथि सहित सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय उप प्रधानाचार्य व माध्यमिक शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष रामविलास यादव, महामंत्री डॉ. हृदय नारायण मिश्र, रवि अग्रवाल, सूर्य प्रकाश पांडेय, सिद्धार्थ चतुव्रेदी, राम प्रताप सिंह, मुस्तन शेरुल्लाह, प्रभात कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।