सांसद जगम्बिका पाल ने सफाई कर्मियों को अंग वस्त्र भेंट कर , किया सम्मानित
विश्व सेवा संघ संवाददाता
बढ़नी – नगर पंचायत बढ़नी सभागार मे सांसद जगदंबिका पाल ने विगत वर्षों की भांति परंपराओं का निर्वहन करते हुए सफाई कर्मियो और संचार कर्मियों को मिठाई , अंगवस्त्र भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद जगम्बिका पाल ने कहा कि सफाई कर्मियों को मैं अपना परिवार मानता हूँ , इसलिए प्रत्येक वर्ष सबसे पहले अपने परिवार के लोगों का विशेष ध्यान रखते हुए उन्हें दीपावली पर्व पर उपहार देकर सम्मानित करके स्वयं को प्रफुल्लित महसूस करता हूँ। कहा कि ये कोई राजनीतिक मंच नहीं है आपने जो हमें ताकत बख्शी है उसका मैं ताउम्र ऋणी रहूँगा। कार्यक्रम को नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील अग्रहरि , सिद्धार्थ पाठक ,राजू शाही , नर्वदेश्वर मणि त्रिपाठी आदि ने भी सम्बोधित किया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप भाजपा युवा नेता अनिल अग्रहरि, दिलीप मद्धेशिया, सचिन मित्तल, अमित मौर्या , बृजेश अग्रहरि, अभिषेक यादव , मुन्नू मौर्या , ध्रुप चतुर्वेदी, राजू बंगाली, मकसूद आलम, रामराज कन्नौजिया सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।