Jodhpur me gujna siyansi hamlaOplus_131072

जोधपुर। केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने रविवार को जोधपुर प्रवास के दौरान सरकार की चुप्पी और कथित निष्क्रियता की कड़ी आलोचना की। उन्होंने बंगाल की स्थिति को पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर जमकर निशाना साधा। शेखावत ने बंगाल में हाल के दिनों में हुई हिंसक घटनाओं को लेकर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) दुर्भाग्यपूर्ण और निदनीय करार देते हुए कहा कि ममता बनर्जी की सरकार केवल अपने वोट बैंक के तुष्टीकरण में लगी है

शेखावत ने कहा, राजनीतिक

संखाण और वोट बैंक की राजनीति के चलते बंगाल में जो स्थिति बनी है, यह बेहद चिंताजनक है। रामनवमी के उत्सव के दौरान और उसके बाद लगातार बहुसख्यक हिंदू समुदाय पर हमले की खबरें सामने आई है। धार्मिक आधार पर लोगों को निशाना बनाया जा रहा है, मंदिरों में तोड़फोड़ की घटनाएं हो रही हैं और महिलाओं व लड़कियों के साथ दुर्वयवहार के मामले सामने आए है।

उन्होंने आरोप लगाया कि इन सबके बावजूद ममता बनर्जी की सरकार खामोश है और केवल अपने वोटों को साधने में व्यस्त है। केंद्रीय मंत्री ने बंगाल की स्थिति को आजादी के समय हुए बगाल विभाजन की याद दिलाने वाला बताया। उन्होंने कहा, जिस तरह का माहौल आज बंगाल में बन रहा है. यह उस दौर की याद दिलाता है जब बंगाल विभाजन के समय भयावह परिस्थितिया थी। ममता सरकार ने बहुसंख्यक हिंदू समुदाय को हिंसा और अराजकता के बीच छोड़ दिया है। यह केवल सत्ता की राजनीति और पोट बैंक को मजबूत करने की कोशिश है

शेखावत ने इस दौरान आगामी

चुनावों का जिक्र करते हुए विश्वास जताया कि बंगाल की जनता अब जागरूक हो रही है। उन्होंने कहा, जिस तरह से चेतना का प्रसार हो रहा है. मुझे विश्वास है कि बंगाल की जनता आने वाले चुनावों में इस गुंडागर्दी और कुशासन से मुक्ति पाएगी। लोग अब इस अन्याय के खिलाफ आवाज उठा रहे है और बदलाव की मांग कर रहे है।

जोधपुर प्रवास के दौरान शेखावत ने स्थानीय मुद्दों पर भी चर्चा की और केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार राजस्थान के विकारा के लिए प्रतिबद्ध है और जोधपुर को पर्यटन के क्षेत्र में और मजबूत करने के लिए कई परियोजनाएं शुरू की गई हैं। उन्होंने स्थानीय लोगों से केंद्र की योजनाओं का लाभ उठाने का आहवान किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *