रिपोर्ट विकास द्विवेदी
विश्व सेवा संघ
बहराइच । सोमवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला पोषण/कन्वर्जेन्स समिति की बैठक के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बाल विकास परियोजना अधिकारियों को निर्देश दिया कि आरबीएसके टीम का माइक्रोप्लान के अनुसार नियमित भ्रमण सुनिश्चित करायें तथा टीम के भ्रमण से 01 दिन पूर्व ही आगनबाड़ी कार्यकत्री को टीम पहुंचने की सूचना दे दी जाय ताकि टीम पहुंचने पर सभी लक्षित बच्चों के स्वासथ्य परीक्षण के साथ-साथ किशोरी बालिकाओं को आयरन की खुराक दी जा सके। समस्त सीडीपीओ को निर्देशित दिया गया कि एरिया एकीकरण का सर्वे कार्य शीघ्र पूर्ण कराया जाय। स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया गया कि सैम बच्चे चिन्हित कर उनका डाटा ई-कवच पोर्टल पर अपलोड करने के साथ-साथ उन्हें उचित उपचार प्रदान किया जाय।
डीएम मोनिका रानी ने समस्त सीडीपीओ को निर्देश दिया कि पोषण ट्रैकर एप पर समस्त बिन्दुओ वजन, गृह भ्रमण, पोषाहार, ,आधार सीडिंग, सीबीई/वीएचएसएनडी गतिविधि आदि की फीडिंग शत प्रतिशत फीडिंग सुनिश्चित करते हुए हाटकुक्ड मील वितरण व जेम पोर्टल से बर्तन व गैस चूल्हा का गुणवत्तापरक टेण्डर कराएं तथा प्रभावी पर्यवेक्षण करते हुए समस्त बिन्दुओं में प्रगति को बढ़ाया जाय।
डीएम ने डी.सी. मनरेगा को निर्देश दिया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 अन्तर्गत निर्मित 45 आंगनबाड़ी केन्द्र भवन के हस्तान्तरण की कार्यवाही शीघ्र पूर्ण की जाय। जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया गया कि नवनिर्मित् भवनों का लोकार्पण जनप्रतिनिधियों के माध्यम से कराया जाय तथा भवन पर योजना का शिलापट भी स्थापित करायें। डीएम ने सीडीपीओ को निर्देश दिया कि आई.डी. जनरेट कार्य को अद्यतन करने के साथ-साथ सक्षम आंगनाबाड़ी केन्द्र के अन्तर्गत विकसित केन्द्रो पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग और रंगाई पुताई एंव बाला पेन्टिंग के लिये उपलब्ध कराई गई धनराशि के सापेक्ष कार्यदायी संस्थाओं के द्वारा कराये गये कार्याे की की प्रभावी मॉनीटरिंग कर कार्यों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करायें।
डीएम ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिया कि ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत विभागीय आंगनबाड़ी भवनों पर 18 मूलभूत सुविधाओं यथा पेयजल, शौचालय इत्यादि के सम्बन्ध में जिला पंचायत राज अधिकारी को पत्र निर्गत कराएं। डीएम ने अधि.अभि. विद्युत को निर्देश दिया कि जिन केन्द्रों पर आर.ओ. यूनिट की स्थापना हो गई है वहां पर तत्काल विद्युतीकरण कराया जाय जबकि अधि.अभि. जल निगम को आगामी बैठक तक चिन्हित आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पेयजल की सुविधा हेतु पानी की टंकी तथा टैप की फिटिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। बैठक के दौरान डीएम द्वारा पोषाहार बनाये जाने वाली यूनिट इकाई के सैम्पल पैकिंग व रख रखाव, प्री स्कूल किट की गुणवत्ता की जॉच कराये जानेे, वीएचएसएनडी सत्र पर बच्चों हेतु वजन मशीन की उपलब्धता, बच्चो का आधार बनाने व आधार बनाने की मशीन की व्यवस्था के साथ-साथ संचालन के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उपायुक्त स्वतः व श्रम रोजगार अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता जल निगम, जिला आयुर्वेद अधिकारी (आयुष), जिला अर्थ एंव संख्याधिकारी, उप निदेशक कृषि, जिला कार्यक्रम अधिकारी, समस्त विकास खण्ड के बाल विकास परियोजना अधिकारी प्रभारी एवं आई0सी0डी0एस0/स्वास्थ्य पीरामल, राकेट लर्निग संस्था, सहयोगी पार्टनर्स सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।