विश्व सेवा संघ
निघासन तहसील प्रभारी अभय पाण्डेय

लखीमपुर खीरी – जनपद में 28/02/2025 को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी के नेतृत्व में हमारा आंगन-हमारे बच्चे कार्यक्रम” उत्सव का जनपद स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिस कार्यक्रम का शुभारम्भ खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय देवेश राय, बीईओ श्री राम, बीईओ शत्रुघ्न सरोज जिला समन्वयक प्रशिक्षण विशाल गिरी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय देवेश राय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा हमारा आंगन-हमारे बच्चे कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल बच्चों का समग्र विकास करना है, बल्कि अभिभावकों को भी जागरूक करना है। यह उत्सव हमें सिखाता है कि शिक्षा केवल पुस्तकों तक सीमित नहीं, बल्कि खेल, कला और संस्कारों से भी बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव है। जिला समन्वयक प्रशिक्षण विशाल गिरी ने कहा मैं सभी शिक्षकों, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और अभिभावकों से आह्वान करता हूँ कि वे इस पहल को सफल बनाने में अपना सहयोग दें, ताकि हर बच्चा निपुण और आत्मनिर्भर बन सके।एसआरजी पूनम सिंह तोमर ने कार्यक्रम की प्रस्ताव की और कार्यक्रम के उद्देश्य का परिचय बताया। एसआरजी पंकज वर्मा और अनुपम मिश्रा ने विभिन्न विषयों के बारे में बताया।जिसका उद्देश्य बच्चों के समग्र विकास के लिए सुरक्षित और समृद्ध वातावरण प्रदान करना है । इस कार्यक्रम में विभिन्न ब्लॉकों से आए नोडल शिक्षक संकुलों, निपुण बच्चों और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों द्वारा टीएल एम की प्रदर्शनी लगाई गयी।इससे पूर्व उत्सव का आयोजन 16 से 28 फरवरी के बीच विकास खंड स्तर पर किया गया। जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और शिक्षकों ने भाग लिया। बेसिक शिक्षा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति और निपुण लक्ष्य को गति देने के लिए हमारा आंगन-हमारे बच्चे” कार्यक्रम का आयोजन किया गया इसका उद्देश्य अभिभावकों को उनके बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र और प्राथमिक विद्यालयों में नियमित भेजने, निपुण लक्ष्य और विभागीय योजनाओं की जानकारी देना है। हमारा आंगन-हमारे बच्चे कार्यक्रम के माध्यम से लखीमपुर खीरी जनपद में बच्चों के शैक्षणिक और सांस्कृतिक विकास को प्रोत्साहित करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं।कार्यक्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी देवेश राय, शत्रुघ्न सरोज, श्रीराम, प्राचार्य, आईटीआई वीरेंद्र बहादुर सिंह एवं नोडल शिक्षक स्कूल, आंगनबाडी कार्यकत्री, शिक्षक, बच्चे और अभिभावक उपस्थित रहे।