इससे पहले 24 फरवरी को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी हुई थी।

विश्व सेवा संघ,न्यूज टीम

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जून के आखिरी हफ्ते या जुलाई की शुरुआत में आपके खाते में आ सकती है। लेकिन इस बार सरकार ने साफ कर दिया है कि जिन किसानों ने आधार e-KYC नहीं की है, उनका पैसा अटक सकता है। ऐसे में 6 स्टेप्स में जानिए कैसे घर बैठे कर सकते हैं कर सकते हैं….

आधार e-KYC क्यों जरूरी?

सरकार चाहती है कि असली और पात्र किसानों को ही पीएम किसान सम्मान निधि योजना लाभ मिले, फर्जीवाड़ा रोकने के लिए आधार e-kyc अनिवार्य कर दी गई है। बिना e-kyc के आपका नाम लाभार्थी लिस्ट से कट सकता है और किस्त का पैसा अटक सकता है।

मोबाइल से घर बैठे ई-केवाईसी करने के 5 स्टेप्स

  • पीएम किसान की वेबसाइट (pmkisan.gov.in) या मोबाइल ऐप खोलें।
  • यहां ‘e-KYC’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अपना आधार नंबर डालें।
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को डालें।
  • वेरिफिकेशन होते ही ई-केवाईसी पूरी।

मोबाइल से नहीं होने पर

  • अगर मोबाइल से नहीं हो रहा, तो नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) या राज्य सेवा केंद्र जाएं।
  • वहां फिंगरप्रिंट से ई-केवाईसी करवा सकते हैं।
  • ई-केवाईसी होते ही 24 घंटे में स्टेटस अपडेट हो जाएगा।

24 फरवरी को जारी हुई थी 19वीं किस्त

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 फरवरी को पीएम-किसान योजना की 19वीं किस्त जारी की थी। इसके तहत 9.8 करोड़ किसानों के बैंक खातों में 22,000 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की गई थी।

किसानों में हर साल मिलते हैं 6 हजार रुपए

इस योजना के तहत छोटे और सीमांत किसानों को 2-2 हजार रुपए की तीन किस्तें, साल में (कुल 6000 रुपए)दी जाती हैं। इस योजना की शुरुआत 2019 में किसानों को आर्थिक मदद देने के लिए की गई थी।यह राशि लाभार्थियों के बैंक खातों जमा कर दी जाती है।

By Reporter

"चाटुकारिता नहीं पत्रकारिता ✍️✍️"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *