विश्व सेवा संघ संवाददाताशरदेन्दु त्रिपाठी

शोहरतगढ़। आदर्श नगर पंचायत शोहरतगढ़ सभागार में मंगलवार को जीवन ज्योति हास्पिटल संस्थान सिद्धार्थनगर द्वारा आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का नगर पंचायत अध्यक्ष उमा अग्रवाल ने किया उद्घाटन नगर पंचायत अध्यक्ष उमा अग्रवाल ने कहा कि स्वास्थ्य ही धन है जब शरीर स्वस्थ रहेगा तभी उसका मन हर कार्य में लग पाएगा।और उन्होंने कहा कि रोग को छिपाना नहीं चाहिए समय रहते उसका उपचार कराएं जिससे उस रोग की पीड़ा से मुक्ति मिले।

स्वास्थ्य शिविर में ब्लड प्रेशर, मधुमेह, थायराईड,दांत व महिलाओं से संबन्धित बीमारियों का निःशुल्क उपचार कर दवा वितरण किया गया।जीवन ज्योति संस्था की अध्यक्ष डा0अनिता द्विवेदी व जिले के मशहूर हड्डी रोग विशेषज्ञ सर्जन डा0 विमल द्विवेदी ने कहा कि सुबह कुछ दूर पैदल चलने व व्यायाम करने से शरीर स्वस्थ रहता है और विभिन्न प्रकार के रोगों से मुक्ति मिलती है।

हर व्यक्ति को अपने खान पान पर संयम बरतना चाहिए।ज्यादा वसा युक्त व तैलीय भोजन नहीं करना चाहिए। महिलाओं को अधिक से अधिक शारीरिक श्रम करना चाहिए ताकि तन व मन दोनों स्वस्थ रहे।रोग होने पर इलाज अवश्य कराएं।इस दौरान लगभग तीन सौ रोगियों का निःशुल्क उपचार कर दवा वितरण किया गया।इस दौरान नपं अध्यक्ष उमा अग्रवाल,डा0 सौरभ गुप्ता,डा0 सौरभ श्रीवास्तव,डा0 विंध्याचल डा0 सौरभ पटेल, नपं अध्यक्ष प्रतिनिधि रवि अग्रवाल,सभासद दिनेश कुमार, मनोज चौधरी, बब्लू गौड़ आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *