गाँव की समस्या गाँव में समाधान — मानपुर पंचायत भवन पर सचिव शकील अहमद व तालकुंडा में प्राथमिक विद्यालय परिसर में बीडीओ बढ़नी की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ सम्पन्न —

manpur

बढ़नी – विकास खण्ड बढ़नी क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत मानपुर व तालकुंडा में शुक्रवार को “गाँव की समस्या गाँव में समाधान” करने हेतु ग्राम चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम पंचायत तालकुंडा में कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी श्याम मुरली मनोहर मिश्र ने करते हुए केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।चौपाल कार्यक्रम में मुख्य रूप से अटल पेंशन योजना,राशनकार्ड, वृद्धावस्था, विधवा पेंशन व दिव्यांग पेंशन, आयुष्मान कार्ड, पीएम आवास योजना, मनरेगा योजना, किसान सम्मान निधि, व्यक्तिगत शौचालय विविध योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। इस दौरान चौपाल कार्यक्रम में आयुष्मान कार्ड को लेकर बीडीओ ने पंचायत सहायक को कड़ी फटकार लगाई। व समूह की महिलाओं को जागरूक करने हेतु पंचायत सचिव उदय प्रताप गौतम को दिशा निर्देशित करते हुए शासन द्वारा चलायी जा रही गरीब कल्याण व अन्य लाभकारी योजनाओं के बारें में जानकारी देते हुए लोगों को स्वच्छता के प्रति भी जागरूक किया गया है। इस दौरान ग्राम प्रधान मानपुर राजेश कुमार चौरसिया व तालकुंडा महिला ग्राम प्रधान गीता देवी, प्रतिनिधि राम शरण निषाद, पंचायत सचिव उदय प्रताप गौतम, पं० सहायक सुरेंद्र निषाद, कोटेदार राम सिमरन, रोजगार सेवक बब्बन चौहान कनक लता सिंह, कृष्णा सिंह, आरती ,कलावती ,सोहरावती आदि ग्रामीण लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *