हाजिरी लगाकर अक्सर रहते हैं ड्यूटी से नदारद, बच्चों के भविष्य से हो रहा खिलवाड़
विश्व सेवा संघ न्यूज टीम बढ़नी- विकास खंड बढ़नी क्षेत्र के ग्राम पंचायत घरुआर अंतर्गत एन एच 730 के बगल संचालित प्राथमिक विद्यालय घरुआर के प्रधानाचार्य की लापरवाही का मामला प्रकाश में आया है। जिसमें कक्षा एक से लेकर पांच तक कुल करीब 105 बच्चों का नामांकन के सापेक्ष करीब 37 बच्चों उपस्थिति बेहद कम व चिंताजनक रही है।सोमवार की दोपहर करीब 12:30 बजे पहुंची मीडिया टीम को जानकारी देते हुए विद्यालय पर उपस्थित शिक्षा मित्र शैल यादव ने बताया कि प्रधानाचार्य शैलेश कुमार सुबह करीब आठ बजे के बाद कहीं किसी काम से बाहर गये हुए हैं। बाद में शिक्षा मित्र ने अपाने मोबाइल से प्रधानाचार्य के मोबाइल पर फोन लगाकर बात करवाई तो प्रधानाचार्य ने कहा कि वह जिले पर बैंक से संबंधित किसी कार्य से बाहर गये हुए है । जिसकी जानकारी विभाग के किसी उच्चाधिकरी को नहीं दी गई है। वहीं विद्यालय पर उपस्थित शिक्षा मित्र रीता आर्य व प्रीति निषाद बच्चों को पढ़ा रही थी। जिन्होंने बताया कि कुल लगभग 105 बच्चों का नाम रजिस्टर में दर्ज है। आज कुल लगभग 37 बच्चे उपस्थित हैं। वही मौके पर मौजूद रसोइया अंजना देवी व पूजा देवी,बंगलाही ने बताया कि आज रोटी बनाना था लेकिन आटा नही होने के कारण चावल सब्जी बनाया गया था। प्रधानाचार्य किसी काम से बीआरसी परसा स्टेशन गये हुए हैं। जबकि सूत्रों की मानें तो प्रधानाचार्य अक्सर इसी तरह से विद्यालय में हाजिरी लगाकर गायब रहते हैं। जिससे शिक्षा व्यवस्था बदहाल हो चुकी है।और बच्चों की उपस्थिति बेहद कम व चिंताजनक स्थिति में है।
उक्त संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार का कहना है कि सुबह आठ बजे से दो बजे तक किसी अध्यापक को विद्यालय छोड़कर कहीं आने-जाने की अनुमति नहीं दी गई है।मामला संज्ञान में आया है।इसकी जांच कराई जायेगी और जो भी उचित कार्रवाई होती है की जायेगी।