विश्व सेवा संघ, संवाददाता

तुलसियापुर। शोहरतगढ़ विधानसभा में दिनांक 18 अक्टूबर 2024 को शाम 6ः30 बजे बलरामपुर जिले के पचपेड़वा से आ रही निजी बस अनियंत्रित होकर सिद्धार्थनगर जिले के ढ़ेबरुआ थाना क्षेत्र के चरगवा नाले के पास बढ़नी के पहले पलट गई थी। इस दुर्घटना में सिद्धार्थनगर के शोहरतगढ़ विधानसभा के ग्राम खुरहुरिया निवासी श्री मंगनीराम पुत्र श्री राम आसरे, मोहनकोला निवासी श्री ग़म्मा पुत्र श्री मुनि उम्र 60 वर्ष एवं ग्राम पैकी निवासी श्री अजय शर्मा पुत्र श्री बाबू लाल उम्र 14 वर्ष का निधन हो गया था। दुर्घटना में कई पुरुष, महिला एवं बच्चे भी घायल हो गए थे जिनका ईलाज चल रहा है। आज समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल मृतक परिवारों के घर गया और उनको समाजवादी पार्टी की तरफ से मदद का भरोसा दिलाया प्रतिनिधि मंडल में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष लालजी यादव सैयद खातून विधायक डुमरियागंज उग्रसेन सिंह प्रदीप पत्थरकट हरि नारायण यादव डॉ अमित शर्मा प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *