विश्व सेवा संघ न्यूज टीम
सिद्धार्थनगर – जनपद के जुलाई माह की प्रगति रिपोर्ट को लेकर जिलाधिकारी डॉ राजागणपति आर ने जिला पंचायत राज अधिकारी, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी एवं सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी का अगस्त माह का बेतन रोक दिया है। आरोप है कि राज्य वित्त से 95.73 प्रतिशत खर्च के बाद भी जनपद का रैंक 60 था और इसी प्रकार पंद्रहवा वित्त से 86.42% खर्च के बाद जनपद का रैंक 63 ही रहा। प्रगति रिपोर्ट सुधार न होने के कारण यह प्रशासनिक कार्यवाही की गई है। उन्होंने संबंधित सभी कार्यक्रमों में इस श्रेणी प्राप्त करने के निर्देश के साथ 10 दिन के अंदर सफाई कर्मी का एसीपी लगाने का सख्त निर्देश दिया है। साथ ही यह भी स्पष्ट कहा कि यदि अन्यथा की स्थिति होगी तो डीपीआरओ समेत डी.पी.आर.ओ. के अधीनस्थ सम्बंधित पटल सहायक के विरुद्ध कठोर कार्रवाई होगी। यही नहीं विभिन्न योजनाओं में विकास खण्ड की प्रगति रिपोर्ट खराब होने के कारण खण्ड विकास अधिकारी बढ़नी ने सहायक विकास अधिकारी (पं.) का भी जुलाई माह 2025 का वेतन रोक दिया था।